Sunday, August 6, 2017

खजराना अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन



इंदौर- 06 अगस्त 2017-शहर के आम नागरिकों की शिकायतों एवं परेशानियों के निवारण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-2 श्री मनोज कुमार राय  व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में खजराना अनुभाग के थाना खजराना व थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत एक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन, थाना खजराना के क्राउन कम्युनिटी हॉल में किया गया।
उक्त शिविर में थाना खजराना द्वारा 250 शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधितों को बुलाया गया था, जिसमें से 215 शिकायतों के आवेदक व अनावेदकगण उपस्थित हुए हैं तथा कुल 103 शिकायतों को तत्समय निराकृत किया गया।

निराकृत शिकायतो में से प्रमुख रूप से 
1-आवेदिका समा निवासी भोपाल द्वारा अपनी बच्ची को पति से दिलाने बाबत आवेदन दिया था,जिसमें दोनों पक्षों को समझाइश उपरांत आवेदिका को राजीमर्जी से उसके पति से  उसकी 06 साल की बच्ची को दिलाया गया।
2-आवेदिका नसरीन द्वारा अपने पति के साथ नहीं रहने व तलाक लेने संबंध में आवेदन दिया था।दोनों पति-पत्नी को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाइश उपरांत दोनों ने आपस में समझौता कर लिया तथा साथ-साथ निवास करने को राजी हो गए। 
3-इसी के साथ एक और आवेदन में भी आवेदक मुबारिक द्वारा अपनी पत्नी के विरुद्ध भी झगड़ा करने संबंध में आवेदन दिया था,जिनको भी समझाइश दी तथा दोनों द्वारा राजी मर्जी से आपसी समझौता कर लिया।

साथ ही थाना कनाडिया द्वारा भी शिकायतों के संबंध में 216 नोटिस जारी किए गए थे,जिसमें से 160 लोग उपस्थित रहे तथा 82 शिकायतों का तत्समय ही निराकरण किया गया ।
थाना कनाडिया क्षेत्र की निराकृत की गई शिकायतों में कुछ मुख्य शिकायत इस प्रकार है।
1-आवेदिका मुस्कान द्वारा करुणा सागर अपार्टमेंट में वर्ष 2011 में फ्लैट बुक करवाया था,जिसमें बिल्डर द्वारा फ्लैट का कब्जा आवेदिका को नहीं दिया था,उक्त दोनों पक्षों को आमने-सामने करने पर अनावेदक बिल्डर द्वारा आवेदिका को जल्दी से जल्दी फ्लैट कब्जा दे दिया जाएगा बताया ।
2-साथ ही आवेदक कमल यादव व विष्णु जिनके ग्राम कनाड़िया में  खेत की मेड़ को लेकर विवाद था,इन दोनों को भी समक्ष में समझाइश दी गई दोनों के मध्य समझौता हो गया ।
3-इसी के साथ आवेदिका ग्रेस द्वारा भी किराएदार सोहराब द्वारा मकान खाली नहीं करने संबंध में आवेदन दिया था जिनको भी समक्ष में तलब कर समझाइश दी गई जिनके मध्य भी आपसी राजीनामा हो गया। 
        उक्त शिकायतों में सभी पक्षों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुना जाकर उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके निराकरण के संबंध में उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

उक्त शिविर  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पूर्व जोन -2 श्री मनोज कुमार राय,नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड़ थाना  प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा,थाना प्रभारी कनाडिया श्री चौहान व इनकी टीमों द्वारा उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण किया गया।



No comments:

Post a Comment