इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017- इन्दौर शहर में फिनिक्स इंफ्रा स्टेट
इंटरनेशल एवं टी.डी.एस. इंफ्रा कम्पनी के संचालको द्वारा करीब 500
मध्यमवर्गीय निम्नवर्गीय लोगों को प्लाट बेचकर धोखाधडी कर करीब एक वर्ष से फरार चल
रहे ईनामी बदमाशो को पकडने एवं कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गयें थें। उक्त निर्देश के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पंकज कुमावत
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रांच
व पुलिस थाना देपालपुर को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश
दिये गये।
उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच व पुलिस थाना
देपालपुर द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना
बेटमा कें अपराध क्रमांक 447/16, 448/16, 449/16 धारा 420,4़67,468,120बी, 34
भादवि एवं पुलिस थाना विजयनगर के प्रकरण क्र 1056/14 में आरोपीगण
विजय कुमार गौतम, सुधीर बुधे, एवं अन्य संचालको के विरूध प्रकरण कायम
कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरणों मे फरार आरोपियों
की तलाश 1. विजय पिता मानिकराम निवासी मनीष नगर नागपुर एवं
2. सुधीर बुधे पिता स्व. श्रवण बुधे निवासी श्रीराम नगर बस स्टाप तुमसर
नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही
हेतु थाना देपालपुर के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विजय से
पुछताछ करने पर उसनें बताया कि वर्ष 2008 में उसके साथी जितेश नशिने पिता
नारायण उम्र 42 साल निवासी खातरोड़ नियर रेल्वे क्रासिंग कें
पास जिला भंडारा महाराष्ट्र एवं अहमद अब्दुल जीवानी निवासी करीमा बाग सोसायटी सदर
नगर नागपुर के साथ मिल कर फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी खोल कर बिजनेस
शुरू किया था। शुरूआत में 10 या 20 फ्लैट वाली
मल्टी नागपुर में ही बनाकर बेची। इसके पश्चात् वर्ष 2008 में इंदौर में
तरणजीत सिंह हौरा और हरमन सिंह हौरा निवासी टांसपोर्ट नगर इंदौर से एग्रीमेंट कर
प्रापर्टी का बिजनेस शुरू किया। जिसमें सबसे पहले सागर कुटी तह. देपालपुर में विद्या
विहार कालोनी में करीब 450 प्लाटो की कालोनी काटी। इसके बाद
बेटमा में 250 प्लाटो की साईबाग कालोनी एवं नेचुरल वेली में
करीब 550 प्लाटो की कालोनी काटकर निम्न व मध्यमवर्गीय लोगो को बेचा गया एवं
प्लाटो की रकम प्राप्त होने के बाद कम्पनी रकम लेकर फरार हो गई थी। फिनिक्स इंफ्रा
स्टेट इंटरनेशल कम्पनी के डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा इंदौर शहर
के अलावा नागपुर सिटी में करीब 40 एकड़ की एक टाउनशिप काटी जिसमें करीब 520
प्लाट काट कर लोगो के साथ धोखाधडी़ करने पर थाना धनतोली जिला नागपुर में उसके
विरूध प्रकरण कायम है।
इसी प्रकार फिनिक्स इंफ्रा स्टेट
इंटरनेशल कम्पनी के डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा उत्तर प्रदेश
जिला लखनऊ में फिनिक्स सिटी के नाम से एयरपोर्ट रोड़ लखनऊ में करीब छः बीगा जमीन पर
120 प्लाट लोगो को बेच कर धोखाधडी़ करने पर इसके विरूध लखनऊ में
धोखाधडी़ का मुकदमा कायम है।
इसी प्रकार फिनिक्स इंफ्रा स्टेट
इंटरनेशल कम्पनी का डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा महाराष्ट्र जिला
नासिक में फिनिक्स सिटी जाम गांव के नाम से टाउनशिप काटी जिसमें करीब 220
प्लाट लोगो को बेच कर उनके साथ धोखाधडी़ करने पर थाना नासिक रोड़ नासिक में प्रकरण
दर्ज है।
इसी प्रकार फिनिक्स इंफ्रा स्टेट
इंटरनेशल कम्पनी का डायरेक्टर विजय गौतम एवं अन्य संचालको द्वारा मध्यप्रदेश जिला
भोपाल में फिनिक्स सिटी ऐवन कालोनी होशगाबाद रोड पर करीब 28 एकड़ जमीन पर
कालोनी काटी जिसमें 425 प्लाट लोगो को बेच कर उनके साथ धोखाधडी करने
पर उक्त संचालको के विरूध थाना एम. पी. नगर भोपाल में प्रकरण कायम है।
पुलिस
टीम द्वारा फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशल कम्पनी के डायरेक्टर विजय गौतम एवं
सुधीर बुधे से कम्पनी के संचालको द्वारा की गई करोडो़ रूपये की धोखाधडी के संबध
में और विस्तार से पुछताछ की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में फरार
अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment