इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु,
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में हुई चोरी की
घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा एक चोर व उसके नाबालिक साथी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना हीरा नगर क्षेत्रांतर्गत घटना
दिनांक 28.06.17 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी की
दुकान से 50000 रूपये कीमत का समान चोरी किया गया था। जिस पर
थाना हीरानगर द्वारा फरियादी की शिकायत पर अप.क्र. 347/17 धारा 380
भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम
द्वारा आरोपी सलमान खांन पिता हमीद खांन उम्र 23 साल नि. जूना
रिसाला अर्जुन सिंह नगर इन्दौर एवं एक अपचारी नाबालिक को पकडा गया। पुलिस टीम
द्वारा जिनके कब्जें सें 15 हजार रूपयें, ऑटा रिक्शा व एक
मोबाईल जब्त किया गया है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शशीकांत
चौरसिया व उनकी टीम की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment