Saturday, July 8, 2017

लूट के प्रकरण में फरार व 5000/- रुपये का ईनामी बदमाश, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों व इनामी वारंटियों ं की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम महोदय श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी. एल. मण्डलोई को फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
       उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी अन्नपूर्णा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को मुखबिर से दिनांक 07.07.2017को सूचना प्राप्त हुई की थाना अन्नपूर्णा की लूट की घटना का फरार बदमाश चेतन यादव पिता मन्नालाल यादव प्रजापत नगर इंदौर का गंगवाल बस स्डैंड पर दिखाई दिया है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुचे, जहां पर उक्त बदमाश अपनी पहचान छिपाकर खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पीछा कर आरोपी को द्रविड़नगर पुलिस लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी चेतन यादव से उक्त अपराध में प्रयुक्त आलाजरब व अन्य प्रकरणो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। तथा विस्तृत पूछताछ हेतु आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा।

        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री बीएल मण्डलोई व उनि अरविंद बले, सउनि राजेंद्र कुमार, सउनि सौभागसिंह पवांर, प्रआ 1603 उदयभान सिंह व प्रआर. 2641 बृजभुषण चालक नवीन चौधरी की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment