इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017-पुलिस थाना चदंन नगर क्षेत्रांतर्गत सिरपुर तालाब पर दिनांक
23.06.2017 को फरियादी अजय गुप्ता पिता मनोहरलाल गुप्ता द्वारा थाना चंदन नगर में
रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह औरउसके मित्र अतुल काकाणी पिता जानकीलाल काकाणी घटना
दिनांक के प्रातः 07.30 बजे सिरपुर तालाब के पास मार्निगं वाक कर रहे थे, तभी
कुछ बदमाश आये और अतुल काकाणी से उनके गले मे पहनी सोने की चैन छीनने लगे। अतुल काकाणी
द्वारा विरोध करने पर चाकू मारकर गंभीर चोटे पहुचाई व चैन छीनकर भाग गये। पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा फरियादी अजय गुप्ता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ
प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ही दिनांक 25.06.17 के
प्रातः 10.00 बजे घायल अतुल काकाणी की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर से
प्रकरण में धारा 397,302 भादवि बढाई गई।
उक्ट घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए,
उप
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियों को
पकड़ने के लिये, विशेष प्रयास कर, प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु
20,000-20,000/- के ईनाम की उद्घोषणा भी की गयी। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार
द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनीलकुमार पाटीदार
द्वारा थाना चंदन नगर, राजेन्द्र नगर एवं द्वारिकापुरी के पुलिस बल की
स्पेशल टीम का गठन किया गया।
पुलिस
टीम द्वारा कई स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। जिसके फलस्वरूप आरोपीगण 1. रेवाराम
उर्फ गुड्डा पिता बालचंद्र भवर निवासी बलाई मोहल्ला अहिरखेडी इंदौर 2. शुभम उर्फ
नेपाली पिता सीताराम यादव निवासी श्रध्दा सबूरी कालोनी इंदौर को पूर्व में ही
गिरफ्तार कर लिया गया था। किंतु प्रकरण का फरार आरोपी चेतननाथ उर्फ अजय पिता
लालानाथ निवासी नाथ मोहल्ला अहिरखेडी इंदौर लगातार स्थान बदलता रहा व पुलिस के
गिरफ्त सें बचता रहा। पुलिस टीम द्वारा के अथक प्रयास के बाद आज दिनांक 08.07.2017
को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पंलिस टीम द्वारा आरोपी से प्रकरण में लूटी हुई
सोने की चैन वजन करीब 8.5 ग्राम कीमत पौने तीन लाख रूपये व प्रयुक्त चाकू, मोटर
साईकिल भी बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी चेतननाथ से एक पिस्टल भी जप्त की गई है।
जो उसने अपने घर में छिपाकर रखी थी। घटना के समय आरोपी चेतननाथ द्वारा पहने गये
कपडे भी बरामद कर लिये गये है, जिन पर खून के धब्बे पाये गये है। इन
कपड़ो को छिपाकर साक्ष्य नष्ट करने के अपराध में धारा 201भादवि. के तहत चेतन नाथ की
मां श्यामाबाई को भी उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीगण पूर्व से शातिर अपराधी है। जिन पर
हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार
रखने जैसे कई गंभीर अपराध जिला इंदौर, धार एवं देवास सहित सीमावर्ती जिलो में
पंजीबध्द है। इस पर पूर्व व अभी के कुल डेढ दर्जन अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा
आरोपियों की संभावित स्थानों पर लगातार पुलिस टीमो द्वारा गिरफ्तारी हेतु प्रयास
किया जा रहा था, किंतु आरोपी लगातार स्थान परिवर्तन व चालाकी के
कारण गिरफ्तार होने से बचता रहा। किंतु मुखबिर सूचना पर आरोपी चेतन नाथ को जवाहर
टेकरी धार रोड़ इंदौर से गिरफ्तार किया गया। सिरपुर तालाब की घटना के पूर्व आरोपी
चेतन व उसके साथियों द्वारा माण्डव में भी चाकू मारकर लूट की घटना किया जाना
पूछताछ में सामने आई है। धार पुलिस को उक्त घटना के संबंध में सूचित किया गया है।
जिनके द्वारा प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, थाना
प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री वी.पी. शर्मा, थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव
त्रिपाठी, उनिजी.एस रावत, उनि. बुंदेला, उनि विशाल यादव,
उनि
अशरफ अली अंसारी, उनि हरि सिंह सनोडिया, प्र.आरक्षक
राकेश, आरक्षक के.सी. शर्मा, प्रदीप, सुदीप, पंकज
आरीफ, संजीव, पंकज सावरिया ,अभिषेक की
भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment