Saturday, July 8, 2017

अंर्तप्रांतीय ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से चोरी के दो ट्रक बरामद


इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रद्वारा शहर में चार पहिया वाहन एवं ट्रक आदि चोरी करने वाले अंर्तप्रांतीय चोर गिरोह के संबंध में पतारसी कर, उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की अंर्तप्रांतीय ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य, जो कि जिला रायपुर राज्य छत्तीसगढ़ से नेशनल हाईवे पर ढाबो के आसपास खडे टको में सो रहे ड्रायवरो व क्लीनरो को नशीला पदार्थ सुघां कर उनके बेहोश होने पर उन्हे सडक किनारे बेहोशी की हालत में उतार कर उनका ट्रक चोरी कर मध्यप्रदेश के जिलो में बेच देते थे।
       क्राईम ब्रांच रायपुर की सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना खमतरई जिला रायपुर राज्य छत्तीसगढ़ में पंजीबद्ध अपराध क्र 332/2016 धारा 379 भादवि में चोरी हुये ट्रक क्रमांक CG-15/AC-1815  के साथ आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लखखा पिता मलकीत सिंह उम्र 40 साल निवासी 85 नानक नगर नियर गुरूद्वारा रिंग रोड थाना भंवरकुआ इंदौर को पकडा गया।
       टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी लखबीर ने बताया कि उसने अपने साथियों द्वारा माह अगस्त वर्ष 2016 में जिला रायपुर थाना खमतरई क्षेत्र से दो ट्रकों में सो रहे ड्रायवर व क्लीनर को नशीला पदार्थ सुघा कर, ड्रायवरो व क्लीनरो को बेहोश होने पर, उन्हे सडक किनारे बेहोशी की हालत में उतार कर, दोनो ट्रकों को चोरी किया था एवं इंदौर आकर ट्रकों को बेचने की फिराक में घूम रहा था।

       पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य दूसरे ट्रक के बारे में भी खुलासा किया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये, अन्य 04 पहिया वाहन ट्रक को भी बरामद किया जाकर आरोपी को मय वाहन के साथ पकड़ा गया है, जिसे अग्रिम कार्यवाही करने हेतु थाना खमतरई जिला रायपुर राज्य छत्तीसगढ के सुपुर्द किया जा रहा है। आरोपी से अन्य अपराधो के बारे में पूछताछ की जा रहीं है, वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी खुलासा होने की संभावना है।



No comments:

Post a Comment