Saturday, July 1, 2017

अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो का कारोबार एवं इनका नशा करने वालें नशाखोरों के विरूद्ध विशेष अभियान में चलाकर कार्यवाही करनें के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक इंदौर मुख्यालय श्री यूसुफ कुरैशी  के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी को पर दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये। 
      उक्त निर्देशों के तारतम्य कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को तेजाजी नगर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के बिक्री करने की सूचना मिली। जिस पर क्राइम ब्रांच व पुलिस थाना तेजाजी नगर की संयुंक्त टीम द्वारा थाना तेजाजी क्षेत्र सें आरोपी गंगाराम पिता जगन्नाथ बागरी निवासी ग्राम उमरीखेड़ा खण्डवा रोड़ इंदौर को अवैध गांजे की बिक्री करते हुये पकड़ा गया। उसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा, कीमती लगभग 3 हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए  एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
          इंदौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत अवैध नशीले मनोत्तेजक पदार्थो के कारोबारियो एवं उसका सेवन करने वालों के विरूद्व यह विशेष अभियान सतत्‌ जारी रहेगा ।


No comments:

Post a Comment