Saturday, July 1, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 133 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
07 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2017 को 07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-पुलिस थाना हिरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरीनगर मिलन होटल के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 1210 गौरीनगर इन्दौर निवासी सूरज पिता प्रेमसिंह उपरोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1445 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 644 गली न. 3 भवानी नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता हिरालाल पाल व 646 गली न. 3 भवानी नगर इन्दौर निवासी रामसेवक पितारामचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 302 भवानी नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अप्पु पिता नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रीज के पास व गोमा की फेल 7 नम्बर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 7/1 चंद्रभागा नगर इंदौर निवासी अंकित पिता रतनलाल शर्मा और 55/3 गोमा की फेल इन्दौर निवासी धम्मु पिता राजेन्द्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक- एक चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।


इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2017 को 02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी व 72 जमानती वारन्टतामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा कालोनी धार नाका मंहु से जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, लेखराज पिता लालचंद निमोरिया, कृष्णा पिता चम्पालाल फरेलिया और निखलेश पिता मुकेश कोटवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा 52 ताश के पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद, जम्मु कश्मीर ढाबा फोरलेन व नाहरखोदरा महु से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कैलोद निवासी भैरूलाल पिताकन्हैयालाल, कंडिल हटा धार निवासी महेश पिता मोहन और नाहरखोदरा निवासी भवरसिंह पिता परसुराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 20.00 बजें, को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोरलेन के पास गा्रम माचल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम माचल निवासी अर्जुन पिता गब्बु सरगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज नगर डी सेक्टर इन्दौर और जीएनटी मार्केट गेट के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 140 डायमण्ड पैलेश सिरपुर निवासी राहुल पिमा प्रकाश वर्मा और 66/1 लोधा कालोनी महु नाका निवासी निलेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 कीमत की 20 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपरेर गार्डन के पास केट रोड से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 392 सी विदुर नगर निवासी अंकित पिता सुनील जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडेल द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास खुडैल खुर्द, खुडैल चौकी व देवगुराड़िया रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खुडैल खुर्द निवासी कैलाश पिता घीसाजी व खुडैल खुर्द निवासी मुलचंद पिता देवीसिंह और देवगुराडिया निवासी सुनिल पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजलपूर छापरी, बिजलपुर नाके के पास और बिजलपुर मुण्डी कार्नर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 110 देवेन्द्र नगर इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता कमलसिंह राजपुत एवं 6 एन अहीरखेडी मल्टी इन्दौर निवासी सुनील पिता जगदीश माली और दिलीप पिता नन्दकिशोर हाडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार सिमरोल बस स्टेण्ड, भुरू के ढाबे के पास, तलाईनाका, दुर्गाढाबा के पास, ग्वालु झील एवं नीम चौक चौरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, धर्मेन्द्र पिता बाघसिंह भीलाला, महेश पिता रमेशचंद्र जायसवाल, सोहन पिता अमरसिंह, कैलाश पिता गोरेलाल मीणा, अमरीबाई पति देवाचरण, जामा पिता नानसिंह और पन्ना पिता बजेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2380 रूपये कीमत की 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर चौराहे के पास एवं फुटीकोठी चौराहा सब्जी मण्डी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 225 परिवहन नगर इन्दौर निवासी आशिष पिता बाबुलाल चौहान और 139ई सेक्टर रिषी पैलेश निवासी रणजीत पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 जून2017 को 10.05 बजें, को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाग मेदिस के पास नई आबादी हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, महीदपंर अयोद्धा बस्ती उज्जैन हाल नई आबादी हातोद निवासी संतोष पिता भैरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 11.55 बजें, हाट मैदान मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कदवाली खुर्द थाना क्षिप्रा निवासी दिनेश पिता हीरासिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment