Saturday, July 1, 2017

प्रतिबंधीत नशीली गोलीयो का कारोबार करते तीन आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में ।




इन्दौर 01 जुलाई 2017 -शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो का नशा कर शहर में अपराध करनें वालें नशाखोरों पर कार्यवाही करनें के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर मुखयालय श्री मों. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम बा्रंच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी को पर दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुुए क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस टीम का गठन कर शहर मे प्रतिबंधीत नशीलीगोलीयो का कारोबार करने वाले असामाजीक तत्वो की धरपकड हेतु लगाया था। पुलिस टीम द्दारा सम्बधित थानो के साथ संयुक्त कार्यवाही कर शहर में अलग-अलग स्थानों पर दबीश देकर तीन आरोपी क्रमशः 1. रवि परियानी पिता लालचंद परियानी उम्र 25 वर्ष निवासी बियाबानी से प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो की 2100 टेबलेट को थाना छत्रीपुरा क्षेत्र से पकडा गया। आरोपी कई वर्षो से आगरा व ग्वालियर से नशीली लाकर इन्दौर में लाकर सप्लाई कर रहा हैं।आरोपी पुर्व में थाना सराफा में बंद हो चुका हैं। 2. लक्की पिता राजकुमार नरवरे उम्र 24 वर्ष निवासी गीतानगर सिरपुर से प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो की 1900 टेबलेट के थाना चंदन नगर क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपी स्वंय भी नशे का आदि होकर युवापीढ़ी को सप्लाई करता था। 3. मो.सुल्तान पिता रहीस खान उम्र 19 वर्ष निवासी 62/1 जूनारिसाला को प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो की 1500 टेबलेट के थाना सदरबाजार क्षेत्र से पकडा गया। आरोपी सुल्तान कुखयात आरोपी रईस बोस का लडका होकर थाना सदर बाजार में अवैध रुप से गांजा सहित पकडाया था। एवं जेल से छुटते ही वापस अवैध कार्यो मे लिप्त हो गयाथा।आरोपी का पुरा परिवार यही काम करता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयो से पुछताछ में इनके द्दारा उक्त प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो आगरा , ग्वालियर तथा भोपाल से लाना बताया गया है। जिसमे कारोबार से जुडे कई अन्य लोगो के नाम भी सामने आये हें जिसमें पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही करने हेतु सम्बधित थानों को दिया गया है।

No comments:

Post a Comment