इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2017-पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत
दिनांक 19.07.17 को सुखलिया टेम्पो स्टैण्ड के पास सर्विस रोड
पर छात्रा से मोटरसाईकिल सवार अज्ञात एक लडके व लडकी द्वारा मोबाईल छीना गया था।
जिस पर छात्रा केचिल्लाने पर राहगीर ने मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया
किन्तु आरोपी भाग गये थे। छात्रा ने राहगीर से मोटर साईकिल का नम्बर लेकर थाना
हीरानगर पर रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपराध क्रमांक 381/17
धारा 392,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
था। उक्त घटना पर लूट करने वाले आरोपियों की पतारसी कर तुरन्त गिरफ्तार करने के
निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री
अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया कों समुचित दिशा
निर्देश दियें।
जिस
पर कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी हीरा नगर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर, मोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नम्बर की
डिटेल निकालकर उक्त पते पर दबिश दी, तो वहा पर एक महिला मिली जो पुलिस टीम
को देखकर घबराने लगी। पुलिस टीम द्वारा पूंछतांछ करने पर उसनें अपना नाम आरोपी
डिंपल (परिवर्तित नाम) बताया और बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेड शेखर जयपाल निवासी
गौरीनगरइन्दौर के साथ मिलकर सुखलिया टेम्पो स्टैण्ड पर एक लडकी से मोबाईल लूटा था।
आरोपी महिला के बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा आरोपी शेखर पिता भैय्यालाल जयपाल
उम्र 24 साल निवासी 1076 न्यू गौरीनगर इन्दौर को गिरफ्तार किया
गया है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना मे लूटा गया मोबाईल
बरामद कर लिया गया है, तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एम.पी. 09
जे.वाय. 8065 को जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा
आरोपीगण से अन्य घटनाओं के संबंध में पूूंछतांछ की जा रही है ।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरानगर थाना
प्रभारी शशिकांत चौरसिया, सउनि. अमरजीत सिंह राठौर, आरक्षक
प्रमोद शर्मा, आरक्षक गुलरेज, महिला आरक्षक
आशा की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment