इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2017-पुलिस
उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर
पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत लावारिस व घर से गुम/भटके हुये 45
बच्चों को उनके परिजनों से मिलानें में सफलता प्राप्त की हैं।
शहर
में लावारिस रूप से एवं अपने घर व परिजनों से बिछड़े हुए या गुम हुए नाबालिग बच्चों
के थाना क्षेत्रों में मिलने पर विशेष सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके
परिजनों के पास पहुचाने के निर्देश, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दिये गये है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन
में इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बस स्टेंड, रेल्वे
स्टेशन, पार्को, मंदिर
मस्जिद आदि सार्वजनिक स्थानों पर, ऐसे बच्चों का पता लगाने के लिये एक
विशेष अभियान, ''ऑपरेशन मुस्कान'' चलाया
गया। उक्त अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा 04, तिलक नगर द्वारा 01, सदर
बाजार द्वारा 16 तथा थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा 24, इस
प्रकार कुल 45 नाबालिक बच्चें मिलें। उक्त सभी
बच्चों से पूछताछ व जानाकरी के आधार पर उनके परिजनों की तलाश कर सकुशल उनके
सुपूर्द किया गया।
इस
दौरान पुलिस थाना छोटीग्वालटोली को मिलें 24
बच्चों में 14 बच्चे जिला जालौन व औरय्या (उ.प्र.)
के, 03 बच्चे जिला डूंगरपुर राजस्थान के, 02
बच्चे उज्जैन के, 01 बच्चा जिला सिहोर, तथा
अन्य बच्चें इन्दौर के खजराना व राऊ के है, जिनके
परिजनों की तलाश कर, उन्हे सौपे गये। इसी प्रकार थाना सदर
बाजार को मिलें 16 बच्चों में से 14
बच्चों को उनके परिजनों की तलाश कर, उन्हे
सौपा गयातथा 02 बच्चों को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द
किये गये। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 04
बच्चों में से 01 बच्चे को उसके परिजनों के पास पहुचाया
तथा 03 बच्चों को थानाक्षेत्र की एक सामाजिक संस्था
के सुपुर्द किया गया है, जिनकी पढ़ाई लिखाई आदि की व्यवस्थाएं
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा करवायी जावेगी।
उक्त अभियान के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजू कामलें, थाना
प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, थाना
प्रभारी सदर बाजार श्री आर.के. सिंह व थाना प्रभारी तिलक नगर श्री नीरज सारवान व
इन थानों की टीमों की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही। इन्दौर पुलिस द्वारा मासूम
बच्चों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का यह अभियान ''आपरेशन
मुस्कान'' आगे भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment