इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017-उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि थाना बाणगंगा करोलबाग क्षैत्र मे कई दिनो से
अवैध रुप से गांजा बेचने संबंधी शिकायते लगातार प्राप्त हो रही थी जनसंवाद मे भी
इस तरह की शिकायते पुलिस को प्राप्त हुई थी, उक्त शिकायतो को
गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा अवैध
मादक पदार्थ की नशाखोरी एवं इनके कारोबार करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करने के निर्देश दिये थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी
एवं अति.पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय व्दारा नगर पुलिस अधीक्षक अजय जैन के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को इस संबंध में
सखत व प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुए कई
मुखबिरो को मामुर किया गया व इस प्रकार के अपराध में संलिप्त लोगों की जानकारी भी
निकाली गयी। दिनांक 15.07.17 को उक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना
मिली कि हीरो होन्डा मोटर सायकिल न. MP-09/MV-6413 पर दो व्यक्ति सावेंर की ओऱ से गांजा लेकर
आ रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम
सांवेर रोड पहुंची, तभी मुखबिर के बताये अनुसार MP-09/MV-6413 नम्बर की हीरो होंडा स्पेलेन्डर गाड़ी दिखी।
जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी
कर पकडा गया। जिनका नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम सलीम पिता सरवर मंसुरी 43साल
निवासी जैतपुरा रोड धरमपुरी तहसील सांवेर जिला इंदोर का बताया तथा पीछे बैठै
व्यक्ती ने अपना नाम अजय सिह उर्फ तुफानसिह पिता पर्वतसिह उम्र 30
साल निवासी ग्राम छोटा नगादा तहसील बदनावर जिला धार हाल 65, गणनायक नगर बंगाली चौराहे के पास थाना
खजराना इंदोर बताया। संदेही अजय सिह उर्फ तुफानसिह की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक
प्लास्टिक की पन्नी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जो
कुल 5 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपीगणो से 5
किलो गांजा कीमती 25000 रूपये का जप्त कर आरोपीयों को मौके पर ही
गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20
एनडीपीएस एक्ट का अपराध क्र. 641/17 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा इनसे उक्त
गांजा कहां से लाये व कहां देने जा रहे थे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश सोनी के नेतृत्व में उनि.
शैलेन्द्र पटैया, सउनि आर.के. भदौरिया, प्रआर.
राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. नागेन्द्र यादव तथा आर. राममिलन की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment