इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017-पुलिस थाना लसूड़िया पर मनीष पाटनी पिता
महेन्द्र कुमार पाटनी निवासी अक्षयदीप कालोनी एबी रोड इंदौर ने थाने पर दिनांक 14.07.17 को
रिपोर्ट की, कि हमारे गोडाउन फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड की
सीएंडएफ एजेंसी मे लाखो रुपये का माल का हमने हमारी कम्पनी से आडिट दिसंबर 2016
में करवाया था, जिसमें कि लाखों का माल कम था। हमने दिसंबर 2016 से
लेकर अप्रैल 2017 तक अपने स्तर पर भी आडिट किया तो पाया कि
लाखों कि फिनौलेक्स कम्पनी की केबल व वायर गायब हैं। जिसके बाद हमने अपने स्तर पर
गायब माल को ढूढने की कोशिश की तथा हर संभव प्रयास किया, साथ ही कम्पनी
में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की परन्तु माल के चोरी होने की कोई
जानकारी नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति हमारे गोडाउन में रखा उक्त कम्पनी का लाखों
का माल अप्रैल 2016 से दिसम्बर 2016के बीच में चोरी
कर ले गया तथा संदेह व्यक्त किया कि यह काम किसी जान पहचान वाले या कर्मचारी के
द्वारा डुप्लीकेट चाबी बनाकर किया गया हो सकता है।
उक्त प्रकरण में चोरी किया गया माल
लाखो का होने तथा गंभीर अपराध की श्रेणी मे होने से पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिस
पर पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी लसूड़िया श्री
राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को दिनांक 15.07.17 के शाम 06
बजे के आसपास जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की केबल व वायर बेचने
हेतु खालसा चौक के पास लगने वाले हाट मे आता है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में
टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध दीपेन्द्र पिता लाख़न सिंह सेंगर उम्र 30
वर्ष निवासी ग्राम कुरसेणा तह. माधवगढ थाना गोहन जिला जालोन उ.प्र. हा.मु. बी-162
कालिंदी गोल्ड अरविंदो इन्दौर को 02 कार्टुन वायर केबल के बेचते हुये माल
सहित गिरफ्तार किया। बाद मेमोरेडन्म लेकर उसके घर से 02कार्टुन माल तथा
उसके एक अन्य साथी के घऱ से 06 कार्टुन माल जप्त किया। उक्त दोनो
आरोपीयो के कब्जे से कुल 10 कार्टुन से 184 पैकेट केबल व
वायर जप्त किये जिनकी कुल कीमत 2,04,000 रुपये है।
उक्त दोनो आरोपी से पुछताछ करते जानकारी मिली
कि वे वर्ष 2016 मे फिनोलेक्स कंपनी के अंतर्गत प्राप्त करने
वाली फर्म सी एंड एफ मे कार्य करते थे। उस दोरान उन्होने डुप्लीकेट चाबी बनाकर
धीरे धीरे माल निकालना चालु किया तथा उक्त माल को फुटकर मे हाट बाजारो मे बेचते
रहे। जब कंपनी के मालिक को पता चलने पर की माल आडिट मे कम आ रहा है दोनों ने नौकरी
छोड दी। दोनों द्वारा चोरी किये गये माल में से अब केवल बंटवारे का 10
कार्टुन माल बचा है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को थाना लसुडिया के अपराध क्र. 491/17
धारा 380 भादवि मे गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है एवं आरोपी के
आपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी खंगाली जा रही है, पुछताछ पर और भी
अन्य अपराधो मे तथा अन्य मामलो के खुलासे होने की उम्मीद है।
उक्त अपराध का खुलासा कर, आरोपियों
को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री
राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम के उनि दीपकशर्मा, आर. जितेन्द्र
सेन, आर. शेलेन्द्र मीणा, आर. प्रमोद त्रिपाठी तथा आर.
ब्रजेन्द्र चौरे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment