इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अवैध रूप से
जुऑ खेलते हुए मिलें, 6 आरोपियों को 1 लाख 58
हजार रूपयें की नगदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत मूर्ती
पावर पाईंट के पीछे देवी अहिल्या मार्ग मे कई दिनो से अवैध रुप से जुआ खेलने संबधी
शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर से कई मुखबिरो को मामुर किया गया था। आज दिनांक 16.07.17 को
थाना प्रभारी श्री तारेश सोनी को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की मुर्ती पावर
पाईंट के पीछे बिजली के खंबे के नीचे उजाले मे कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस पर थाना
प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम को मौके पर रवाना किया गया, जहां पर टीम ने
देखा कि कुछ लोग मूर्ती पावर पाईंट के पीछे बिजली की रौशनी मे बैठ कर ताश पत्तो से
रुपये पैसो की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर
जुआ खेल रहे लोगो को पकडा, जिनका नाम पता पूछने पर इन्होने अपना
नाम (1) पृथ्वीराज पिता छोगालाल पिपले उम्र 50 साल नि. 46जगजीवन
राम मोहल्ला रानीपुरा इन्दौर (2) मोह.जिलानी पिता मो. इब्राहिम उम्र 52
साल नि. 54/5 गंगा नगर चंदन नगर इन्दौर (3) विष्णु
पिता नाथुलाल योगी उम्र 62 साल नि. 67बी सुर्यदेव नगर
इन्दौर (4) नारायणसिंह पिता
गुलाबसिंह तंवर उम्र 62 साल नि. 1 देवी अहिल्या
मार्ग मंसा भेरव मंदिर के सामने इन्दौर (5) अभिषेक उर्फ
अप्पु पिता मांगीलाल अंडेरिया उम्र 30 साल नि. सुर्य पलाजा प्टाल नं. 205
सुयोग अस्पताल के पास जूनी इन्दौर (6) सतीष पिता चौईथमल गिदवानी उम्र 46
साल नि. 142 शीतल नगर विजय नगर इन्दौर का बताया। पुलिस
द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 1,58,000 रूपयें नगदी एवं ताश के पत्ते जप्त किये तथा उक्त आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अप. क्र. 642/17
धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश सोनी के नेतृत्व में उनि
राजललन मिश्रा, सउनि. दिनेश त्रिपाठी, आर. गोविंद,
आर.
मनोज कोचले तथा आर. सर्वेश का सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment