इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- शहर में हो रही
चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर
शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा दिए गए है| उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेष गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना आजाद नगर द्वारा महिला
गैंग की एक सदस्य को पकड़ने में सफ़लता प्राप्त की है |
थाना आजादनगर द्वारा आज दिनांक 29-06-17 को चोरी करने वाली महिला
गैंग को पकडने मे सफलता मिली है| जो पकडे खरीदने के बहाने दुकान पर जाती है, और
वहां पर दुकानदार को बातो मे उलझाकर उनके वहा से चोरी करती है। थाना खजराना पर किरण
धाकड पति प्रेमनारायण धाकड जाति धाकड उम्र 28 वर्ष नि 197 मयुर नगर ने रिपोर्ट
दर्ज कराई की उसकी मयुर नगर मे स्थित कपडा दुकान पर चार महिलाये कपडा खरीदने के
लिये आयी थी। जिनके द्वारा दुकान पर फरियादी को अकैला पाकर बातो मे उलझा कर दुकान
से साडी व ब्लाउज के बंडल बैग मे छुपा लिये और वहां से जाने लगी जिसको दुकानदार की
चौकस निगाह होने से उसको पता चल गया और उसने तुरंत 100 नंबर लगाया| जिससे वहां पर पर एफआऱवी व बीट के आर ओम व
रविशंकर पहुच गये। और पुलिस द्वारा उक्त महिलाओ को पकड़ा गया| तथा पकडी गयी महिला
का नाम अनिता पति विमल जाति सांसी उम्र 40 वर्ष नि
गांव सिया थाना बी एन पी देवास है। उक्त महिलाओ द्वारा दुकान से साडी का एक बंडल
जिसमे 10 साडी और ब्लाउंज का एक बंडल जिसमे 25 पीस जिनकी कीमत करीब 10 हजार रुपये है,
जब्त करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। महिलाओ के विरुद्ध अपराध क्रमांक
219/17 धारा 379 भादवि का कामय किया गया है। आरोपी से उसके साथी महिलाओ के
बारे मे पूछताछ की जा रही है जिससे उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा सके है।
No comments:
Post a Comment