Friday, June 30, 2017

डकैती की योजना बना रहे कुख्यात बदमाशों की गेंग हथियारों सहित क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, हत्या की साजिश भी नाकाम गैंग के कुछ साथी, शातिर अपराधी नान गुरु गैंग के भी है सदस्य



इन्दौर 30 जून 2017 - शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में घटित हो रही चोरी व लुट की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच इंदौर को ऐसी आपराधिक गतिविधि जो इंदौर शहर व उसके आसपास घटित हो रही जिनमें लिप्त रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्य करने हेतु लगाया गया।

          इस दौरान दिनांक 29.06.17 को पुलिस टीम को मूखबीर से सूचना मिली की एरोड्रम थाना क्षेत्र छोटा बांगडदा रोड पंजाबी ढाबे के पीछे कुछ बदमाश जोकि हथियार लिये हुवे है, मिलकर डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर  क्राइम ब्रांच एवं थाना एरोड्रम की  पुलिस टीम का गठन किया गया व  पुलिस टीम द्वारा सत्यता की जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मूखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहूची, तो वहा पर 5 लोग अंधेरे में छुपकर बैठे थे। जिन्हे गोपनीय रुप से लूट करने की बाते करते सूना गया। पुलिस टीम जैसे ही बदमाशों की धरपकड हेतु उनकी ओर बढी तो वह सभी भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा जिनके कब्जे से 1 पिस्तौल मय जिन्दा कारतूस, 1 रिवाल्वर मय जिन्दा कारतूस, 1 तलवार, फालिया, व लोहे की टामी मिली, जिन्हे आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से पुछताछ करने पर अपना नाम 1 जीतू सावलिया, 2 बबलु ठाकूर, 3 संजय अजबसिंह, 4 जीतू काला, 5 विक्रम ठाकूर बताया। तथा वह सभी आरोपी पेट्रोल पंप में लूट करने के लिये एकत्रित हुए थे, जिन्हे  पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपियों से पुलिस पुछताछ करने पर जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता हुकुमचंद सावलिया उम्र 23 साल निवासी 146  विष्णु  विहार कालोनी स्कीम न.51 थाना एरोड्रम इंदौर द्वारा यह बताया कि यह सभी आरोपी लूटपाट के साथ ही जीतू ठाकूर जो कि अल्पेश चौहान का साथी है, को मारने की योजना भी बनाई थी। और इसी उद्देश्य से फायर आर्म्स व चाकू सहित सभी आरोपी संगमत होकर जीतू ठाकूर की हत्या करने के फिराक में थे। जीतू ठाकूर से पैसों के लैन देन का पुराना विवाद था। जिसकी वजह से आये दिन आपस में झगडा होता था। इसीलिये आरोपी जीतू ने अपने अन्य साथियों को बुलाया व लुट के साथ ही हत्या की साजिश भी रच डाली। आऱोपी जीतू सावलिया बांणगंगा क्षेत्र में इलेक्ट्रोनिक दुकान चलाता है, तथा जिसकी बबलु उर्फ प्रेम पिता चेनसिहं ठाकूर उम्र 26 साल नि.40 एफ शुभम पैलेस थाना एरोड्रम इंदौर से पुरानी मित्रता रही है। तथा बबलु ठाकूर ने ही जीतू सावलिया की अन्य आरोपियों से पहचान करवाई थी।  आरोपी बबलु 6 माह पूर्व ही हत्या के कैस  में जमानत पर रिहा हुआ है, तथा इसके पूर्व भी आरोपी बबलु  ने हत्या, हत्या के प्रयास, लडाई झग़डे मारपीट व अवैध हथियार रखने के कई अपराध बाणगंगा व एरोड्रम तथा परदेशीपुरा  थाना क्षेत्र में कारित किये है, इसी का अन्य साथी संजय उर्फ संजू पिता अजबसिहं ठाकुर उम्र 41 साल नि. 72 अशोकनगर थाना एरोड्रम इंदौर है। जो कि बहुत ही खतरनाक अपराधी है, जिसके खिलाफ 40 से अधिक कई गंभीर किस्म के अपराध बाणगंगा, हीरानगर, परदेशीपुरा, सराफा, अन्नपूर्णा, सांवेर, पढरीनाथ, एमजीरोड, मल्हारगंज, जूनी इंदौर, भंवरकुआ जैसे विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी संजय की बाणगंगा थाने से रासुका भी की गई है तथा आरोपी के खिलाफ कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसी वजह से आऱोपी संजय लंबे समय से फरार चल रहा था, तथा वह अपनी मौजूदगी छुपाता रहा है। उक्त  डकैती की योजना में शामिल जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता प्रदीप उम्र 32 साल जाति मराठा नि. 44 शुभम पैलेस छोटा बांगडदा इंदौर भी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ पूर्व में बाणगंगा व थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध है। तथा यह मालूम हुआ कि जीतू  लगातार अपराधीयों के संपर्क में है। डकैती योजना में शामिल विक्रम उर्फ विक्की पिता चेनसिहं ठाकूर नि. 40 एफ शुभम पैलेस थाना एरोड्रम इंदौर आरोपी बबलु ठाकूर का भाई है । 
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ में उल्लेखनिय तथ्य आया है कि बबलु ठाकूर एवं संजय अजब सिंह नान गुरू गेंग के प्रमुख एवं सक्रिय सदस्य है जो अभी अचल अवस्थी पर हुये हमले का बदला लेने की योजना बना रहे थे। आरोपीगण जेल में हुई हत्या के भी मुखय षडयंत्रकारी रहे है। प्रकरण के सभी आरोपियों से घटित अन्य अपराधों व शामिल अन्य साथियों के बारे पुछताछ की जा रही है संभावना है कि शहर में घटित अन्य अपराधों में आरोपियों की संलग्नता रही होगी ।



No comments:

Post a Comment