इन्दौर-दिनांक
29 जून 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अवैध
मादक पदार्थो का नशा करने वाले नशाखोरो पर
विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करनें के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक इंदौर पुर्व श्री
अवधेष गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना मल्हारगंज द्वारा 4 व थाना खजराना
द्वारा 2 लोंगो को नशा करतें हुए गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
आज
दिनांक 29.06.17 को पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा नशाखोंरो के
विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वाराविशेष अभियान के तहत क्षेत्र
भ्रमण के दौरान बड़ागणपति होतें हुए सुनसान क्षेत्र बनखंडी हनुमान मंदिर भुतेश्वर
रोड़ पहुचे। जहॉं पर 4 व्यक्ति एकांत में मंदिर के पास झाड के नीचे
कुछ सुलगाकर पीते हुए दिखे। शंका होने पर पुलिस टीम द्वारा पंचान गोपाल पिता
प्रेतनारायण सिसोदिया व दुर्गाप्रसाद पिता नंदराम नायकवार को तलब कर बैठें
व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा मौके से एक जली हुई सिगरेट गाजें वाली, एक
माचिस की डिबिया, एक प्लास्टिक की थैली में तकरीबन 8
ग्राम गांजे की पुड़िया व चिल्लम जो की मिट्टी की बनी थी, जब्त की गई।
पुुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम 1. अनिल पिता
जगदीशचंद्र शर्मा उम्र 26 साल निवासी 96 बी राजनगर
इन्दौर 2. रवि पिता मोहन सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी 392 एफ
राजनगर इन्दौर 3. मनोज उर्फ गोलु पिता गोपाल मालवीय उम्र 30
साल निवासी 12 रामनगर इन्दौर 4. अजय पिता नारायण
यादव उम्र 40 साल निवासी 46/3 रामगंज जिन्सी
इन्दौर का होना बताया।
इशी प्रकार थाना खजराना द्वारा विशेष अभियान के
तहत 2 नशाखोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा थाना
क्षेत्र के दरगाह मैदान से 2 व्यक्तियो को पकड़ा गया। पुलिस टीम
द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपियों नें अपनें नाम 1. मो. रियासत पिता
रियाज अहमद उम्र 36 साल निवासी सुहाना पार्क खजराना 2. वारिस
पिता वहाब शाह उम्र 40 साल निवासी ताज नगर खजराना को पकडा गया।
पुलिस
थाना मल्हारगंज व खजराना द्वारा आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए 8/27 ख
एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों कें
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल, उपनि उमाशकंर
तोमर, आर 755 धीरेन्द्र, आर 3336 अर्जुन
की महत्वपुर्ण व सराहनिय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment