Thursday, June 29, 2017

12 साल से फरार आरोपी क्राईम ब्रॉच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 जून 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे इनामी आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश  निर्देश दिए ।
जिसके तारतम्य में क्राईम ब्रांच ने एक टीम का गठन कर फरारी स्थाई वारंटीयों की धरपकड हेतु कार्यवाही की गई। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना सराफा के अप. क्रमांक 13/05 धारा 420 , 467, 468 ,120 बी में  बैंक ऑफ इण्डिया से फर्जी दस्तावेज वनाकर धोखाधडी के मामले में 12 साल से फरार चल रहा आरोपी अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल  पिता लोकेद्गा अग्रवाल उर्फ महेन्द्र मित्तल नि. 28/2 आर एन टी मार्ग मुराई मोहल्लाछावनी थाना संयोगितागंज इंदौर अपना स्थायी निवास छोडकर सिलीकान सिटी एबी रोड राऊ में किसी मल्टी में निवास कर रहा है, जब सूचना की तस्दीक टीम द्वारा की गई, तो आरोपी अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल पिता लोकेद्गा अग्रवाल उर्फ महेन्द्र मित्तल, सिलीकान सिटी क्षेत्र में घूमता मिला । जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल बताया और अधिक पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि वह थाना सराफा के किसी अपराध में धारा 420 भादवि. में फरार चल रहा है।
थाना सराफा से जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला कि आरोपी अभिषेक अग्रवाल उर्फ पंकज मित्तल  पिता लोकेद्गा अग्रवाल उर्फ महेन्द्र मित्तल नि. 28/2 आर एन टी मार्ग मुराई मोहल्ला छावनी थाना संयोगितागंज इंदौर अप. क्रमांक 13/05 धारा 420ए 467ए 468ए 120 बी में विगत 12 साल से फरार चल रहा है।

      आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि फरारी के दौरान मैं शहर के आसपास घूमता रहा और लोगो के घर जाकर ज्योतिषी का कार्य करता था बाद आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सराफा के सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment