Wednesday, April 26, 2017

अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही में, तीन आरोपी अवैध गांजे सहित इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 14 किलो अवैध गांजा बरामद


इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के बारे मे जानकारी निकाली जाकर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को पुलिस थाना थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध गांजे के बिकने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना अपराध शाखा एवं थाना विजय नगर की सयुक्त टीम द्वारात्वरित कार्यवाही कर आरोपी धर्मेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र चौधरी (32) निवासी बजरंग नगर इंदौर को अवैध गांजा बेचते पकडा गया। जिसने पुछताछ पर बताया कि वह चाय की दुकान की आड़ में गांजा बेचने का काम कर रहा था। जो बडवाह तरफ से गांजा लाकर बेचता था। आरोपी के कब्जे से करीबन 2 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी किमत करीब 25000 रूपये है।

इसी प्रकार पुलिस थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत अवैध गांजे के सबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस थाना अपराध शाखा एवं थाना मानपुर की सयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीयान 1. मदन पिता बोंदर भाभर (21) निवासी तीतीपुरा थाना मांडव जिला धार तथा 2. मनोज पिता पोपडिया भाभर (23) निवासी तीतीपुरा थाना मांडव जिला धार को पकडा गया। जो अपनी मोटर साइकिल एमपी-11/एमएम-6650 से अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर रहे थे। आरोपीयो ने पूछताछ पर बताया की वह दोनो आरोपी एक ही गांव के है और दोनो आपस में रिद्गतेदार है तथा खेती का कार्य करते है। गांजे के संबंध में पूछने पर झामूझिरी जिला धार से गांजा लाकर बेचना बताया। आरोपीयो के कब्जे से 12 किलो गांजाकीमती करीबन 2 लाख का बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है के सबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संलिप्त अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।


No comments:

Post a Comment