इन्दौर
26 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 25 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को
13 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 82
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 20.15 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवती से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
ग्राम
रेवती इन्दौर निवासी भारत पिता गिरधारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रेवती से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें,
118/2 राधाकृष्ण नगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र चौहान पिता अवधराम चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 14.00 बजे, जम्मू
कश्मीर ढाबा बायपास रोड अरण्डिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 7
डायमंड पैलेस कनाड़िया इन्दौर निवासी हमजा पिता समसुद्दीन को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 21.10 बजे, नयापुरा
रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा
राऊ निवासी रमेश पिता हीरालाल जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
26 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को
फरारएवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
10
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 25 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 03 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2017 को
13 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियोंमें लिप्त मिलें, 06़ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 15.50 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई मंडी के सामने से सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, 174/2 जनता कालोनी थाना मल्हारगंज इंदौर निवासी
सुनिल उर्फ गुड्डू राठौर पिता अंबाराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1270 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 20.45 बजे, राजमोहल्ला
चौराहा कलाली के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13/1
ओल्ड राजमोहल्ला इंदौर निवासी पवन पिता प्रेमनारायण नागर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 14.30 बजे, मालगंज
टेम्पो स्टैण्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 418 ई
सेक्टर राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मत पिता भगवतीचंद्र कुमावत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल2017 को 15.30 बजे, नई आबादी हातोद से ताश पत्तों द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, यहीं रहने वाले माखन पिता तारचंद जोशी,
दिनेश
पिता बगदीराम काछी तथा विनोद पिता छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 390 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बनेड़िया रोड़ देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, ग्राम सांतेर निवासी संजय पिता रामप्रसाद मालवीय को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 21क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
25 अप्रेल 2017 को 17.00 बजे, रामनगर
पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इंद्रानगर इंदौर
निवासी राहुल पिता कैलाश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2640
रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25
अप्रेल 2017 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड मस्जिद एवं मोती महल टाकिज के
पास महूं़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आकाशवाणी टावर
के सामने रा़ऊ निवासी रणजीत पिता लाखनसिंह पंवार तथा मोतीमहल टाकिज के पास महूं
निवासी विक्की नीम पिता फूलचंद नीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment