Monday, January 16, 2017

हत्या का षड़यंत्र रचने वाले तीन आरोपी, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


 इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर हत्या जैसे गंभीर अपरधों पर लगाम लगाने व इनके अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी को गौरी नगर क्षेत्र के प्रभावशाली नेता जीतू चौधरी की सुपारी लेकर हत्या करने वालों के बीच चल रहे  षड़यंत्र के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी प्राप्त होने पर, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री संपत उपाध्याय एवं अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर, थाना प्रभारी विजय नगर, बाणगंगा,हीरा नगर एवं क्राईम ब्रांच की एक संयुक्त टीम बनाकर, उक्त सूचना को विकसित कर, कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त सूचना संवेदनशील होकर, सनसनीखेज हत्या के षड़यंत्र से संबंधित होने से, पुलिस टीमों द्वारा इससे जुड़ी हर गतिविधी परगोपनीय रूप से नजर रखी गयी। पुलिस टीम के सामने एक ओर जहां जीतू चौधरी को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी थी वहीं दूसरी ओर हत्या का षड़यंत्र रच रहे अपराधियों को सबूतों के साथ पकड़ने की जिम्मेदारी थी।
                क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना हीरा नगर की संयुक्त टीम न दिनांक 16.01.17 को षड़यंत्रकारियों में से 1. विजेन्द्र पिता हरिशंकर सैनी (34) निवासी 845 न्यू गौरी नगर इंदौर, 2. विनय पिता बलवीर सिंह राजावत (37) निवासी 10 स्वर्णबाग कालोनी इन्दौर तथा 3. मनीष पिता रतनलाल बैण्डवाल (39) निवासी गौहर नगर इन्दौर को उस समय पकड़ा गया, जब यह तीनों जीतू चौधरी की हत्या के षड़यंत्र को कार्यरूप देने के लिये इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स के भीतर यशोदा नगर तरफ की दीवार के पास एकत्रित होकर, जीतू चौधरी के उसके खातीपुरा चौराहे स्थित ऑफिस पर पहुचने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से संभावित हत्या की वारदात में उपयोग होने वाले हथियार व मोटर सायकल आदि जप्त किये गये है।
                आरोपीगणों के विरूद्ध पुलिस थाना हीरानगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपीगणों से उक्त हत्या के षड़यंत्र में शामिल अन्य आरोपियोंके बारें में पूछताछ की जा रही है, जिसमें एक अन्य शूटर की संलिप्तता सामने आई है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में षड़यंत्र का मुखय कारण संपत्ति संबंधी विवाद सामने आया है, प्रकरण में पूछताछ जारी है।

                उक्त षड़यंत्र का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


No comments:

Post a Comment