Monday, January 16, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 16.01.17 को 11.00से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक झारखंड, श्री शिवाजी खेड़े एवं इन्दौर शहर की प्रमुख डॉक्टर व नगर सुरक्षा समिति की सदस्य डॉ. श्रीमती सुनंदा जैन के साथ संवाद किया गया।

श्री शिवाजी खेड़े के साथ किये गये संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्नानुसार है-

1.     पारिवारिक विवादों का निराकरण, परामर्श के माध्यम से करने के लिये, प्रत्येक पुलिस थाने पर एक परामश केन्द्र होना चाहिये।
2.     सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाकर, दूसरों के जीवन को असुरक्षित बनाने वाले वाहन चालकों पर, दृढ़ता पूर्वक व प्रभावी कार्यवाही करना चाहिये।
3.     बीआरटीएस कॉरीडोर के प्रमुख चौराहों पर फ्लाय ओवर होना चाहिये, क्योंकि मुखय मार्गो का चौड़ीकरण एक सीमा तक ही संभव है।

डॉ. श्रीमती सुनंदा जैन के साथ किये गये संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्नानुसार है-
1.     नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समितियों की नियमित बैठकें होना चाहिये, जिससे क्षेत्र की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
2.     शहर में रहने वाले बुजुर्गो एवं एकांकी परिवारों की सुरक्षा व्यवस्था व सहायता हेतु  ''नेबरहुड कॉल बेल''स्कीम के बारें में बताया।
3.     ओवरब्रिजों पर ओवर टेकिंग करने वाले वाहन चालकों से परेशानी होती है, इसलिये इनके के विरूद्ध कार्यवाही की जाए तथा रात्रि में वाहन चालको की आंख पर रोशनी न पड़े इसके लिये वाहनों की लाईट पर आधा ऊपरी भाग काला/पीला करवाना चाहिये।
4.     आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड उपचार की ट्रेनिंग, नगर सुरक्षा व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नियमित रूप से दी जाना चाहिये।
5.     पुलिस के अधिकारियों एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के महत्वपूर्ण नम्बर प्रत्येक बीट में व प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे जाने चाहिये।

इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक एवं प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा ''नेबरहुड कॉल बेल'' स्कीम एवं आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड उपचार की ट्रेनिंग के विचारों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौरद्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालको के मुखय स्थानों को चिन्हित कर, ऐसे स्थानों की आकस्मिक चैकिंग कर, ऐसे वाहन चालाकों के विरूद्ध प्रभावी एवं सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।







No comments:

Post a Comment