इन्दौर-दिनांक
16 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा 09.01.17 से
15.01.17 तक आयोजित किये गये यातायात सप्ताह का समापन समारोह आयोजन आज दिनांक
16.01.17 को देवी अहिल्या ऑडिटोरियम खण्डवा रोड़ इन्दौर मे आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुखय अतिथि श्री संजय दुबे, आयुक्त इन्दौर
संभाग, विशेष अतिथि श्री अजय कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक इन्दौर जोन, इन्दौर की उपस्थिति में, श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर,
श्री
पी. नरहरि कलेक्टर जिला इन्दौर, मो. युसुफ कुरैशी, पुलिस
अधीक्षक मुखयालय इन्दौर, श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक
पश्चिम इन्दौर, गणमान्य नागरिकगण तथा विभिन्न स्कूलों के
प्रतिनिधि एवं छात्रगण उपस्थित रहेः-
यातायात सप्ताह के अंत में समापन कार्यक्रम के
दौरान हुये इस सप्ताह में हुई प्रमुख गतिविधियों का उल्लेख किया गया। जैसे
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा,
द्वारा
दिनांक 09 जनवरी 2016 को जनजागरूकता रैली को हरीझण्डी देकर
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2017 की शुरूआत की गई। यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिये
विभिन्न सगंठन यातायात पुलिस का उत्साहवर्धन हेतु रैली में शामिल हुये जिसमें
एनसीसी 9 वी बटालियन के बच्चे, आर.आई. ग्रुप के बच्चे, ब्रम्हकुमारी
संस्थान के सदस्य, दिव्यांग बच्चे, डॉमिनों पिजा के
कर्मचारीगण एवं सागर शिक्षण संस्था के पदाधिकारी यातायात नियमों के बैनर, पोस्टर
लेकर पैदल रैली में शामिल हुये ।
·
आर.आई. ग्रुप एवं आयशर समूह के सहयोग
से माहेश्वरी बाल मंदिर छत्रीबाग प्रांगण में खेल के द्वारा सॉप-सीढी खेल के
माध्यम से यातायात नियमों को समझाने का एक अनूठा प्रयास किया गया ।
·
रोटरी क्लब के सहयोग से चालक परिचालकों
का निशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका 550 चालक/परिचालकों ने लाभ उठाया ।
·
इस अभियान के दौरान नाप तौल विभाग के
सहयोग से 782
ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया,
जिसमें 51
वाहनों पर कार्यवाही भी की गई ।
·
इन्दौर शहर के विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर प्रचार प्रसार करने में विजय
एकेडमी ने हमारा सहयोग प्रदान किया ।
·
शहर के प्रमुख चौराहों पर संगीत के
माध्यमसे यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करनें में हमारा सहयोग राज म्यूजिकल
समूह द्वारा किया गया ।
·
पोस्टर, बैनर, फलेक्स
पम्पलेट वितरण एवं मूक बधिर बच्चों की खमोश अपील जनसामान्य तक पहुंचाने में सागर
इस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नोलॉजी इन्दौर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
·
वाहन चालकों/परिचालकों को प्राथमिक
चिकित्सा का प्रशिक्षण अहरिन्त अस्पताल के सहयोग से ही संभव हो सका ।
·
साईकिल रैली में आर.आई. ग्रुप के
बच्चों ने यातायात नियमों का संदेश आमजन को प्रदान किया गया ।
·
आर.आई. संगठन द्वारा इन्दौर जिले एवं
ग्रामीण क्षेत्रों पर यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया
जिसमें विजय एजुकेशन एकेडमी के सहयोग से विभिन्न स्कूलों के 50 हजार बच्चों की यातायात जागरूकता
परीक्षा आयोजित करने का प्रयास किया गया है ।
·
यातायात पुलिस विभिन्न कार्यक्रम
आयोजित नही कर पाती यदि इन्दौर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यगण द्वारा अधिक से
अधिक से बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने हेतु प्रेरित नही किया
जाता ।
·
ऑदी समूह के सहयोग से वाद-विवाद
प्रतियोगिता में 55
स्कूलों के 220
बच्चों ने भाग लिया।
·
एलेन एकेडमी के सहयोग से चित्रकला में 32 स्कूलों के 1500 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
·
यातायात पुलिस की क्विज प्रतियोगिता
में 8 प्रमुख स्कूलों
ने भाग लिया ।
·
इन्दौर शहर में यातायात नियमों को
जनमानस तक पहुंचाने में एन.सी.सी. एवं स्काउट ग्रुप के बच्चों का विशेष सहयोग
प्रदान किया गया ।
·
ऑदी समूह के सहयोग से यातायात पार्क से
कार/बाईक रैली निकाली गई ।
·
ट्रेजर आयलैण्ड मॉल के सहयोग से मॉल
में नुकक्कड-नाटक किये जा सके ।
·
यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार में 93.5 रेड एफएम और 92.7 बिग एफएम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
·
इसके अतिरिक्त मंकर संक्राति के अवसर
पर पंतग वितरण एवं मिठाई वितरण में सागर ज्युस एवं अपना स्वीट्स का सहयोग रहा ।
·
अभ्यास मण्डल के सहयोग से इन्दौर शहर
की यातायात व्यवस्था के संबंध में परिचर्चा आयोजित की गई ।
·
इस अभियान में न केवल इन्दौर शहर अपितु
ग्रामीण क्षेत्रों में भी महू, बेटमा, हातोद आदि में यातायात जागरूकता अभियान
चलाया गया जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं आर.आई ग्रुप का महत्वपूर्ण
सहयोग रहा ।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में श्री
अजय कुमारशर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन, इन्दौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर
शहर, श्री पी. नरहरि कलेक्टर जिला इन्दौर, श्री मो. युसुफ
कुरैशी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के निर्देशन एवं सानिध्य में समस्त
कार्यक्रम संपादित किये जा सके ।
इसके अतिरिक्त सप्ताह में आयोजित विभिन्न गतिविधियो/प्रतियोगिताओं
में उत्कृष्ठ प्रदर्द्गान करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया :-
वाद
-विवाद प्रतियोगिता
जुनियर
समूह
विषय
के पक्ष में
प्रथम :-नूरवी भांड,डीपीएस इंदौर,
व्दितीय :-राहुल मालवीय सिक्का सीनियर
हा.से.स्कूल,
तृतीय
:-श्रृष्टि परूलकर लोकमान्य निकेतन
तथा ?
प्रोत्साहन
:-खुद्गाी बरमोटा सेंट अर्नाल्ड स्कूल को विजयी घोषित किया
विषय के विपक्ष में
प्रथम :-गरिमा दुबे, लोकमान्य
विद्यानिकेत स्कूल
व्दितीय
:-ओजस्वी खरे, रेयान इन्टरनेद्गानल स्कूल
तृतीय :-प्रद्गिाता दुबे, एडवांस अकेडमी
प्रोत्साहन
:-श्रेया यादव, नेद्गानल पब्लिक स्ूल को विजयी घोषित किया
सीनियर
वर्ग के
पक्ष
मेंप्रथम :-सावनी भट्ट,न्यु
दिगम्बर पब्लिक स्कूल इंदौर,
व्दितीय
:-चित्रांगी पांचाल-श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव,
तृतीय :-वंद्गिाता टोंग्या,चोईथराम स्कूल,
तथा
तृतीय :-अनधा शर्मा,श्री सत्यसॉई
विद्याबिहार (के बीच टाई रहा)
प्रोत्साहन
:-कौद्गाकी खण्डेलवाल, द विद्यांजली इन्टरनेद्गानल स्कूल को विजयी
घोषित किया
विषय के विपक्ष में
प्रथम :-उन्नीत
झांझरी,सिक्का स्कूल स्कीम नं. 54
व्दितीय
:-मनस्वी जैन,श्री
क्लाथमार्केट वैष्णवबाल मंदिर
तृतीय :-मनस्वी
भालेराव,एस.टी.अर्नाल्ड हा.से.स्कूल
प्रोत्साहन
:-अंद्गाुल लिखार,क्रिद्गचन
एमीनेंट हा.स्कूल
प्रोत्साहन :- यद्गाी जैन, द विद्यांजली
इन्टरनेद्गानल स्कूल (के बीच टाई रहा) को विजयी घोषित किया को विजयी घोषित
किया
चित्रकला
प्रतियोगिता
जुनियर
1. प्रक्षा जैन, नेशनल स्कूल
इन्दौर - प्रथम
2. अवनी टोग्या, श्री सत्यसाई
विद्या विहार, इन्दौर -
द्वितीय
3. अमीषा दुबे इल्वा स्कूल, इन्दौर - तृतीय
4. केदर मोदक, लोक मान्य
विद्या निकेतन इन्दौर -सात्वंना
5. जिरथ सिंगी, सिक्का 54,
इन्दौर - सात्वंना
6. हर्षित भौसले, स्टण्डर्ड
पब्लिक स्कूल - सात्वंना
7. अनुषा भावसार, सेन्ट रेफिल,
इन्दौर - सात्वंना
8. अनमोल सोनी, नेशनल पब्लिक
स्कूल, इन्दौर - सात्वंना
9. आकंक्षा भण्डारी, देहली
पब्लिक स्कूल, इन्दौर -
सात्वंना
10. देशना बडजातिया, कोलंबिया
कान्वेट, इन्दौर - सात्वंना
सीनियर
1. द्विव्याश शर्मा, सेन्टपाल
स्कूल इन्दौर - प्रथम
2. सॉई साहिती, क्वीन्स कॉलेज,
इन्दौर - द्वितीय
3. तेज श्रीवास्तव, चोईथराम
निपानिया, इन्दौर -
तृतीय
4. श्रैया सिन्हा, इल्वा हायर
सेकेण्डरी स्कूल इन्दौर - सात्वंना
5. असंना सोलंकी, सिक्का स्कूल 78
स्कीम न. - सात्वंना
6. नताशा जैन, नेशनल पब्लिक
स्कूल - सात्वंना
7. शिवानी शेखावत सम्मति हा.से. स्कूल - सात्वंना
8. शंशाक पटेल, वैष्णव एकेडमी - सात्वंना
9. खुशी अग्रवाल, चोईथराम
निपानिया - सात्वंना
10. चॉरूल वाडेकर, डेली डेल - सात्वंना
मुकबधिर
संगठन
जुनियर
ग्रुप
1. शिवानी कुमावत, मुक बधिर संगठन - प्रथम
2. प्रिती खाराडे, मुक बधिर संगठन - द्वितीय
3. ज्योतिका परमार, मुक बधिर संगठन - तृतीय
4. नितिनपाटीदार, मुक बधिर संगठन - सात्वंना
5. शिवम चौधरी, मुक बधिर संगठन - सात्वंना
सिनियर
ग्रुप
1. प्रशांत नरे, मुक बधिर संगठन - प्रथम
2. शंकर लाल, मुक बधिर संगठन - द्वितीय
3. नेहा पाटीदार, मुक बधिर संगठन - तृतीय
4. काजल कौशल, मुक बधिर संगठन - सात्वंना
5. भेरू सिंह डाबी, मुक बधिर संगठन -
सात्वंना
स्लोगन
प्रतियोगिता
1. शिवांगी चन्देल, सेन्ट अर्नाल्ड
स्कूल इन्दौर - प्रथम
2. अन्नया डे, देहली पब्लिक
स्कूल, इन्दौर -
द्वितीय
3. मानस गंगवानी, सन्मति स्कूल,
इन्दौर - तृतीय
कार्यक्रम
के दौरान निम्नलिखित गणमान्यजनों द्वारा यातायात सप्ताह में अपना बहुमुल्य सहयोंग
प्रदान करने के लिये, उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
गया-
1. डॉ डी.के. तनेजा, अरिहन्त
अस्पताल
2. श्रीमती आरती मौर्य, आर.आई
ग्रुप
3. ऑदी समूह
4. ऐलन समूह
5. 93.5 रेड एफएम
6. 92.7 बिग एफएम
7. अध्यक्ष, रोटरी क्लब
इन्दौर
8. राज म्युजिकल, इन्दौर
9. सागर इस्टीट्यूड ऑफ रिसर्च एण्ड
टेक्नोलॉजी
10. विजय एकेडमी, इन्दौर
11. सुश्री भारती सरवटे
12. सुश्री अनीता पॉचाल
13. श्री कैलाश शर्मा
14. सुश्री रूपिन्दर कौर
15. श्रीमती आरतीजादौन
16. श्री सैयद् नजीब, नगर
सुरक्षा संयोजक महू
17. श्री मुकेश, नगर सुरक्षा
संयोजक महू
18. वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक टस्ट्र
19. ट्रेजर आयलैण्ड मॉल
20. आईशर मोटर्स
21. श्री बी.डी. तोषनीवाल माहेश्वरी बाल
मंदिर
22. किड्सवन स्कूल इन्दौर
23. क्रिस्टिना स्कूल महू
24. राकेश शर्मा, आर.आई ग्रुप
25. ज्युबिलियट फुड इन्दौर
26. इल्वा हायर सेकण्डरी स्कूल
27. पुलिस अधीक्षक फायर
28. श्री संदीप सुरेशचन्द्र तिवारी
29. द मिलेनियर स्कूल
30. श्री प्रदीप सिंह चौहान, उप
पुलिस अधीक्षक यातायात,
31. श्री आर.एन. त्रिपाठी, उप
पुलिस अधीक्षक, यातायात,
32. श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, उप
पुलिस अधीक्षक यातायात
33. श्री अरविन्द तिवारी, उप
पुलिस अधीक्षक यातायात,
34. श्री गोविन्द बिहारी रावत, यातायात,
कार्यकम
के अंत में श्री विक्रम सिंह रघुवंद्गाी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment