Monday, January 16, 2017

''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्पलाईन का शुभारंभ



इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2017- आज दिनांक 16.01.17 को पुलिस कंट्रोल रूम संभागार में इंदौर पुलिस की अभिनव पहल ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाइन का शुभारंभ अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर श्री अजय कुमार शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री मनोज राय, विद्याराज ग्रुप के चेयरमेन श्री प्रवीण कक्कड, सिटीजन कॉप एप के संचालक श्री राकेश जैन, अंकुर रिहेब सेन्टर के प्रमुख श्री डॉ सुरेश अग्रवाल, न्यू जीडीसी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. खालिदा दुधाले, समाज सेवी श्रीमती रचना जौहरी, डॉ. श्रीमती चावला, शैल्बी हॉस्पिटल के डॉ. श्री अजय पारिख, महिला परामर्श केन्द्र के सदस्यगण, वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र के सदस्यगण एवं नगर सुरक्षा समिति इंदौर के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
            कार्यक्रम में अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर श्री अजय कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि सामाजिक परिवर्तन के कारणों ने आज के व्यक्ति/युवावर्ग को अकेला कर दिया है। इस अकेलेपन के कारण वह, अपनी असफलता, अजीविका की समस्या, बीमारी की समस्या आदि के विचारों का आदान-प्रदान किसी के साथ नही कर पाता है जिससे वह तनावग्रस्त महसूस कर नकारात्मकता के कारण गलत कदम उठाकर आत्महत्या करने के लिये तैयार हो जाता है। ऐसे व्यक्तियों से उनकी समस्याओ को सुनकर उनके विचारों आदि को समझकर उन्हे आत्महत्या करने से रोका जा सकता है। इस हेतु इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाइन का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके माध्यम से उक्त नाकारात्मक कदम उठाने वाले एवं उनसे जुडे व्यक्तियों की मदद की जावेगी।
कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से इंदौर पुलिस एक मिशन के रूप में उन व्यक्तियों/युवाओं की मदद करेगी जो जीवन में नाकारात्मक सोच रखकर, तनावग्रस्त महसूस कर, परिवारिक कारणों, बीमारी, नशे की लत, प्रेम प्रसंग, निराशावाद आदि कारणों से आत्महत्या करने जैसे कदम उठा लेते है तथा ऐसे व्यक्तियों/युवाओं जो निराशावाद एवं नाकारात्मकता के कारण आत्महत्या की सोच रखते है, उनके संपर्क में रहने वाले, उनके परिवार, दोस्तों, शिक्षकों द्वारा भी इस हेल्पलाईन के माध्यम से मदद ली जा सकती है। इन समस्यों का निराकरण करने हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त नाकारात्मक विचार वाले व्यक्ति से उनके चिंता के विषय में बात कर तथा उनमें आशा जगाने हेतु हर संभव प्रयास किये जावेगे। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा बताया कि ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' के हेल्पलाईन नंबर- 7049108080 पर किसी भी प्रकार की मदद के लिये संपर्क किया जा सकता है।






No comments:

Post a Comment