Wednesday, January 18, 2017

ऑटो रिक्शा से चोरी करने वाली गैंग, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे


इन्दौर 18 जनवरी 2016-पुलिस थाना एरोड्रम पर दिनांक 16.01.17 को फरियादी हरीश पिता महताबसिंह निवासी 434 स्मृति नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि, कल दिनांक 15.01.17के शाम करीबन 06.00बजे मैं अपनी पत्नी सुनीता पटेल एवं बच्चों को लेकर घर पर ताला लगाकर गांधीनगर शादी में गया था जहा से रात करीबन 01.30 बजे शादी से अपने घर वापस आया तो देखा कि मेरे घर के दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ पडा था घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी एवं पलंग पेटी का सामान बिखरा हुआ पडा था हमें देखकर एक लडका बाथरुम तरफ से दौडकर बाहर निकला मैने बाहर आकर देखा तो दो पैसेंजर ऑटो रिक्शा नं एमपी-09/आर-5588 एवं एमपी-09/आर-6687 घर के बाहर वाले रोड पर खडे थे जिन्हे एकदम से स्टार्ट करके कुल तीन लडके भाग गये। मैने व मेरी पत्नी सुनीता पटेल ने अपने घर में रखी अलमारी व पंलग में सामान चैक किया तो 1000 हजार रुपेय नगदी व सोने चांदी के जेवरात उक्त पैसेजंर ऑटो रिक्शाओं में भागे लडके उक्त माल चुराकर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अपराध पंजीबद्ध करविवेचना में लिया गया।
प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरियादी द्वारा बताये ऑटो रिक्शा नम्बर के आधार पर तीन अज्ञात ऑटो रिक्शा चालको (1) मोहित पिता कमलेश नामदेव (19) निवासी, विजयश्री नगर इन्दौर, (2) प्रदीप पिता सुरेश जायदरे (22) निवासी विजयश्री नगर इन्दौर तथा (3) शुभम पिता विक्रम सिंह केवट (20) निवासी कालानी नगर इन्दौर को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा मश्रुका तीनो आरोपियो से जप्त किया गया है साथ ही घटना मे प्रयुक्त दोनों ऑटो रिक्शा को भी जप्त किया गया है। पूरे प्रकरण मे फरियादी हरीश की सूझबूझ व जानकारी के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम टीम की त्वरित कार्यवाही कर, तत्काल आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम बलजीत सिंह बिसेन, सउनि एच.एस.जादौन व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने वाली उक्त टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की है ।

No comments:

Post a Comment