इन्दौर
18 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17
जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 17 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 107
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को
01 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 107
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रवि
जागृृति नगर इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुये
मिले, संयज पिता लिम्बा वर्मा, पप्पू सोलंकी पिता काशीराम सोलंकी तथा
संतोष पिता बलीराम सरदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 855 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2017 को 20.00 बजे, बीएसएनएल ऑफिस के सामने, खजराना,
इंदौर
से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 24, मित्र बंधु नगर खजराना, इंदौर
निवासी राजेश पिता कृष्णा सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेनगदी तथा
सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2017 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बारोली टोल नाका सांवेर रोड, इंदौर से सफारी कार क्र. एमपी-09/सीडी/5595 से
अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, 1665 भागीरथपुरा, इंदौर निवासी
मिथुन पिता विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42
हजार रूपये कीमत की 1050 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा
मण्डी रोड तिराहा रिंग रोड के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, पटेल कॉलोनी थाना विजयनगर निवासी पंकज उर्फ बिल्ली पिता जगत सिंह
नरवरिया को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
18 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
12
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 17 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वाराशहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2017 को
05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2017 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी
कलाली के सामने ट्रांसपोर्ट नगर, इंदौर
से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 27/7 बी के सिंधी कॉलोनी निवासी दिनेश पिता
किशन लाल तलरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 855
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 17 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, श्रद्धा
सबूरी कॉलोनी चौराहा, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले
सांईबाबा नगर निवासी धमेन्द्र जैन पिता माणकचंद जैन तथा श्रद्धा सबूरी नगर निवासी
रामलाल पिता धन्नालाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4900
रूपये नगदी तथा सट्टाउपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा पार्क, राऊ,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बडनगर उज्जैन निवासी जानूलाल पिता
महादेव सोलंकी तथा हरनाम उर्फ अजय पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment