Wednesday, January 18, 2017

पुलिस थाना छत्रीपुरा का शातिर बदमाश पारस परदेशी, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश पारस पिता परदेशी निवासी समाजवाद नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा का शातिर बदमाश पारस परदेशी थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, लूट, बलवा, अवैध हथियार, नकबजनी, छेड़छाड़ जैसे 24 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी क्षेत्र में चाकू अड़ाकर अवैध वसूली करने का आदतन अपराधी है तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करता है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्धराष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पारस परदेशी को पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा आज दिनांक 18.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि विजेन्द्र शर्मा, उनि प्रहलादसिंह खंडाते, आर. संजय राठौर तथा आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment