इन्दौर-दिनांक
30 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये
संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 30.01.17 को 11.00 से
12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा श्री मोहम्मउ मतीन फारूकी निवासी देपालपुर एवं श्री मयंक पाठक निवासी जूनी
इंदौर के साथ संवाद किया गया।
श्री
मोहम्मद मतीन फारूकी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है-
1. क्राईम वॉच अपराध रोकथाम हेतु एक बहुत
अच्छी पहल हैं, इसको आम आदमी तक पहुंचाने की आवश्यकता हैं।
क्राईम वॉच का नम्बर 10 अंको का हैं, उक्त नम्बर को 100/101/102 के
समान ही आसान नम्बर जारी किया जाये, जिससे आम आदमी को सुविधा हो सके और वह
आसानी से अपनी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सके ।
2.
पुलिस मित्र एवं बालमित्र थानों पर जोर देने की आवश्यकता हैं, बालमित्र
योजना बच्चों तक पहुंचे, इसके लिए विद्यार्थियों को चयनित किया
जावे एवं वहां पर विद्यार्थियो को इसकी जानकारी दी जावे ।
3.
क्राईम वॉच पर या अन्य किसी माध्यम से यदि पुलिस को कोई गोपनीय सूचना दी
जाती हैं, तो उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों केअलावा किसी अन्य के पास न पहुंच
पावे।
4.
सोशल मीड़िया पर पुलिस की मौजुदगी हैं, इसका विश्वास
एवं एहसास दिलाया जाना आवश्यक हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया सेल का गठन कर उस पर
सूक्ष्मता से निरंतर पर्यवेक्षण किया जाना चाहिये ।
5.
संवेदनशील क्षेत्रो में संदिग्ध गतिविधियों एवं अपराधियों पर नजर रखने के
लिए चिन्हित चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जावे एवं कैमरो के माध्यम से
गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखी जावे। शहर के मुखय बाजार के क्षेत्रो (राजवाड़ा,
सराफा,
क्लॉथ
मार्केट आदि) में महिला पी.सी.आर. के माध्यम से सतत् गद्गत कराई जावे, जिससे
महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
6.
डायल 100, एफआरवी एवं पीसीआर वेन व्यवस्था बहुत अच्छी हैं,
किन्तु
वे एक निर्धारित स्थान पर ही खड़े रहते हैं। उक्त वाहनों के खड़े होने के स्थान
निरंतर बदलते रहे, जिससे अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे।
7.
शांति समिति एवं नगर सुरक्षा समिति में कुछ अपराधिक छवि वाले व्यक्ति भी
सदस्य बन गये हैं। इन समितियों की समीक्षा कर इन्हें पुनःगठित किये जाने की आवश्यकता
हैं ।
8.
यातायात दुर्घटनाहोने पर संबंधित वाहन चालक का लायसेंस निरस्त होने की
कार्यवाही होना चाहिये एवं ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे एवं आवारा पशुओं के सींगो
पर रेड़ियम लगाया जाना अनिवार्य हो एवं डम्पर वाहनों की सतत् चैकिंग की जावे,
जिससे
यातायात दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।
9.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर, सांवेर, महू, हातोद
आदि में भी वाहन चैकिंग नियमित कराई जावे एवं चालानी कार्यवाही में किसी भी प्रकार
से किसी का हस्तक्षेप ना हो तथा वाहनों के नम्बर प्लेट नियमानुसार हो, उस
पर नम्बर के अतिरिक्त कुछ न लिखा हो, यह व्यवस्था लागू की जावे।
श्री
मयंक पाठक के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है :-
1. इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों
द्वारा संवाद की तरह ही पुलिस के दरबार जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जावे, जिससे
कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भी अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त हो सके ।
2. माननीय न्यायालयों में बहुत अधिक संखया
में प्रकरण लंबित हैं, जिस कारण विचाराधीन प्रकरणों के आरोपी जमानत का
लाभ लेकर शहर में घूम रहे हैं। इस प्रकार के मान.न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों
के निराकरण में पुलिस पूर्ण रूप से त्वरितकार्यवाही करे, तो लंबित
प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण हो सकेगा और 10 से 15
प्रतिशत अपराधी जेल में होगें तथा फरियादियों को भी न्याय मिल सकेगा ।
इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ
संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों
अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति
चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक
इन्दौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, निर्देश
दिये गये है कि-
·
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं में
फरियादी की जानकारी को बेहद गोपनीयता एवं संवेदनशीलता के साथ लिया जाए।
·
शहर में तैनात महिला पीसीआर बाजार
क्षेत्रों में शाम एवं भीड़-भाड़ के समय निरंतर पेट्रोलिंग जारी रखे।
·
डायल-100 के निरंतर स्थान परिवर्तन हेतु संबंधितों को
पत्र जारी कर कार्यवाही की जावेगी ।
·
इंदौर पुलिस द्वारा दिनांक 04 फरवरी 2017 को 11:00 बजे रक्षित केन्द्र इन्दौर में दरबार
कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा,
जिसमें इन्दौर जिले की पुलिस लाईन एवं थानों के पुलिसकर्मियों
कीसमस्याओं को सुना जाकर उनका निराकरण किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment