इन्दौर-दिनांक
30 जनवरी 2017- इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उप
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपराधियों एवं
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए, प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश व्दिवेदी के
मार्गदर्शन मेंकार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा डकैती की
योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक
मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान की देखरेख में थाना क्षेत्र में सखत चैकिंग करते
हुए, कडी कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 29.01.17 को मुखबिर
द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भेरु बाबा मंदिर के पीछे नाले के पास मिलेट्री यार्ड
मैदान मे 5-6 लोग बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना
प्रभारी सदर बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीमे तत्काल मौके पर पहुंची तो, वहां
पोलोग्राउण्ड मिलेट्री यार्ड मैदान नाले किनारे
6 व्यक्ति आपस मे चर्चा कर ईमली बाजार के अग्रवाल सेठ के घर पर डकैती डालने
की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, दबिश
दी गयी तो उक्त 6 व्यक्ति दो मोटर साईकिलो पर बैठकर भागने लगे जिन्हे बमुश्किल
घेराबंदी कर पकडा गया। बदमाशों ने पूछताछ पर अपना नाम-1. सुदीप पिता रमाकान्त उर्फ
रामचन्द्र मिश्रा (22) निवासी 125
पाटनीपुरा इन्दौर, 2. नितिन उर्फ गोलू पिता लालचन्द उर्फ लालू
सोंलकी (24) निवासी 89 रुस्तम का बगीचा इन्दौर, 3. शुभमपिता
गिरजाशंकर तिवारी (22) निवासी 272/2 नेहरु नगर इन्दौर, 4.नीरज उर्फ
निरु पिता शंभूनाथ वर्मा (27) निवासी 245 पाटनीपुरा इन्दौर, 5. धर्मेन्द्र
पिता राधेश्याम वर्मा (30) निवासी 128 सोमनाथ
की जूनी चाल इन्दौर तथा 6.ललित उर्फ टिंय्या उर्फ सुग्रीव पिता ओमप्रकाश गोमे (27)
निवासी 83 अम्बेडकर नगर इन्दौर का होना बताया। आरोपियों की जामा तलाशी लेने पर
सुदीप मिश्रा के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, ललित के कब्जे
से एक लोहे की धारदार तलवार ,नितिन के पास से एक धारदार छूरा एवं
शुभम के पास से एक धारदार छूरा, धर्मेन्द्र की पेंट की जेब से एक चाकू
तथा नीरज के पास से एक छूरा प्राप्त हुआ आरोपियो से पूछताछ करने पर कबूला कि वो
लोग ईमली बाजार में अग्रवाल सेठ के घर पर लूट करने की योजना बना रहे थे।
आरोपियो का कृत्य धारा 399, 402
भादवि एवं 25 आर्मस एक्ट के तहत दंडनीय होने पर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया
गया। आरोपीगणो पास से मिलीं दो मोटर साईकिले चोरी की है, जिनमें से एक
थाना एमजी रोड क्षेत्र से चुराई गई थी भी जप्त की गई है, जिनके संबंध
जांच की जा रही है। सभी आरोपीयो के विरुद्ध लूट व चोरी जैसे गंभीर अपराधपूर्व से
ही दर्ज है । आरोपी सुदीप के विरुद्ध कुल 5 अपराध , आरोपी नितिन
उर्फ गोलू के कुल 11 अपराध , आरोपी शुभम तिवारी के कुल 4 अपराध ,
आरोपी
नीरज उर्फ निरु के कुल 4 अपराध , आरोपी धर्मेन्द्र वर्मा 2 अपराध एवं
आरोपी ललित उर्फ टिंय्या के कुल 7 अपराध पंजीबद्ध है ।
उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सदर बाजार श्री महेन्द्रसिंह
भदौरिया, उनि ध्यानेन्द्र सिंह, उनि एस.एस. निगवाल, प्रआर.908
रामेश्वर शर्मा, आर.1707 कमल, आर. 2021
चरणसिंह, आर. 3488 लोकेन्द्र, आर.3654 अमित पटेल तथा आर. 3481 राकेश
साकेत की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment