Monday, January 30, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध विशेष़ अभियान, 338 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 30 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30 जनवरी 2017 को प्रातः 05.00 बजे, शहर के पश्चिम क्षेत्र के थाना क्षेत्रो में अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 338 गुण्डों को पकड़़ा गया।
                इन्दौर पुलिस द्वारा शहर के पश्चिम क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार के-40, थाना जूनी इन्दौर के-32, थाना भंवरकुआं के-23, थाना सराफा के-14, थाना पंढरीनाथ के-34, थाना छत्रीपुरा के-78, थाना मल्हारगंज के-18, थाना एरोड्रम के-14, थाना सदर बाजार के-12, थाना अन्नपूर्णा के-16, थाना चंदन नगर के-30, थाना राजेन्द्र नगर के-22 तथा थाना द्वारकापुरी के-05 इस प्रकार कुल 338 असामाजिक तत्वों एवं अपराधियो को पकड़कर उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए, उनके डोजियर भरे गये है।

                पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अपराधिक तत्वों एवं गुण्डो के विरूद्ध लगातार सखत कार्यवाही की जायेगी। ऐसे अपराधी जिनके विरूद्ध अपराध है, उनकी गुण्डा फाईल, हिस्ट्रीशीट फाईल खोली जा रही है तथा उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बाउण्ड ओवर कराया जा रहा है। अपराधिक तत्वों के विरूद्ध सखत से सखत कार्यवाही करने के, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशों के तारतम्य में इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा गुण्डों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है, जो निरंतर जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment