Saturday, October 1, 2016

बजाज कंपनी डुप्लीकेट आटो पार्टस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016-  बजाज कंपनी अनुसंधान अधिकारी मोहित यादव द्वारा पुलिस थाना पलासिया क्षैत्र मे कनाडिया रोड स्थित नितीन व जेथलिया नाम की दुकान पर बजाज कंपनी के डुप्लीकेट सामान बेचने की सूचना दी गई जिस पर  थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह द्वारा थाना पलासिया के उप निरीक्षक सागर चौहान हमराही बल के बताये स्थान कनाडिया रोड नितीन आटो पार्टस दुकान पर पहुचे जहा तलाशी लेने पर बजाज कंपनी के डुप्लीकेट आटो पार्टस आईल सील, फोर्क डबल, एलीमेंट एयर  फिल्टर व गीयर लीवर पाये गये तथा दूसरी दुकान जेथलिया आटो पार्टस की तलाशी लेने पर बजाज कंपनी के डुप्लीकेट आटो पार्टस डीस्क क्लज फ्रीक्शन, आईलसील, प्लेट फिक्शन डीस्क, केम च्वीनकीट, चेन्स पाकेट कीट इत्यादि पाये गये जिसे कपंनी के अनुसंधान अधिकारी मोहित यादव ने मौके पर परीक्षण कर डुप्लीकेट होना बताया, उक्त दोनों दुकानों पर बेचा जा रहा सामान कंपनी का अधिकृत माल ना होकर नकली माल है उक्त दोनों आरोपीयों 1. गिरधर पिता जेठानंद सोनी निवासी मल्हारगंज तथा 2. महेंद्र पिता अमरचन्द माहेश्वरी निवासी गिरधर नगर इंदौर की दुकान से उक्त डुप्लीकेट सामग्री विधिवत जप्त किया आरोपीगणों का यह कृत्य प्रतिलिल्याधिकार अधिनियम 1957 की धारा 63, 65 के अन्तर्गत दण्डनीयहोने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

No comments:

Post a Comment