इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत नवदुर्गा त्योहार पर होने वाले गरबा एवं अन्य आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुये अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी मार्गदर्शन में इंदौर जिले के 10 विशेष महिला पीसीआर वाहन आज दिनांक 01 अक्टूबर से चलाये जा रहे है। इन सभी 10 विशेष महिला पीसीआर वाहनों की कार्यप्रणाली का नियंत्रण अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी द्वारा किया जावेगा। प्रत्येक विशेष महिला पीसीआर वाहन में एक प्रभारी अधिकारी होगा। प्रत्येक महिला पीसीआर प्रभारी को उक्त सम्बन्ध में विस्तार से दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त विशेष महिला पीसीआर वाहन रात्रि 02.00 बजे तक इंदौर शहर में होने वाले बडे गरबा आयोजन क्षेत्रों में पुलिस थाना पलासिया, परदेशीपुरा, तुकोगंज, विजयनगर, लसुडिया, अन्नपूर्णां, पढरीनाथ, एरोड्रम, भंवरकुआ तथा आजाद नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण करतेरहेगें जो भीड में असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने की कार्यवाही करेगे।
No comments:
Post a Comment