Saturday, October 1, 2016

गुजरात की गैंग ने किया एक और चोरी का खुलासाजिसके अंतर्गत चोरी गयी 07 लाख रूपये कीमत की 57 बैटरियां बरामद




इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2016- दिनांक 24.09.2016 को फरियादी गिरजाशंकर पिता कुन्दन यादव उम्र 42 वर्ष निवासी 160, डी.एस. 5 स्कीम नं. 78 इन्दौर ने पुलिस थाना लसुडिया पर रिपोर्ट की थी कि अज्ञात बदमाश फरियादी के ट्रक मे रखी चाय पत्ती के बैग तिरपाल काटकर चुराकर ले गये है। इस पर पुलिस थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 728/2016 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गुजरात की गैंग देवास नाका क्षेत्र मे देखी गई है जो स्वयं अपने ट्रक लेकर आते है व खडे ट्रक के पास अपना ट्रक खडा कर माल चोरी कर चले जाते है। जिससे उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। 
        उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी. कानवा ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा गोधरा गुजरात जाकर पतारसी करते हुये आरोपी (1) शोएब उर्फ फताकी पिता हुसैन निवासी मला कम्पाउण्ड गोधरा गुजरात (2) मोहसीन पिता सुलोमन समोल पिता वली निवासी फडिया गोधरा गुजरात      (3) शोएब पिता मोहम्मद हमीपन मीठे खान मोहल्ला गोधरा गुजरात (4) जमश पिता महेन्द्र भाई धाके निवासी कीमडी गुजरात को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया गया था तथा इनसे चाय पत्ती के 6,44,.000/- रुपये कीमत के 92 बैग बरामद किये गये थे।  
         आरोपीगणो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ करने पर आरोपी जिसमे (1) शोएब उर्फ फताकी पिता हुसैन पता मला कम्पाउण्ड गोधरा गुजरात (2) मोहसीन पिता सुलोमन समोल पिता वली फडिया गोधरा गुजरात (3) शोएब पिता मोहम्मद हमीपन मीठे खान मोहल्ला गोधरा गुजरात से पूछताछ करने पर उनके द्वारा माह जुलाई 2016 मे लसुडिया मोरी तालाब के पास गोडाऊन से 07 लाख रूपये कीमत की 57 बैटरियां चोरी करना कबूल किया तथा बैटरियों को आनन्द गुजरात मे एक गोडाऊन मे रखना बताया जिस पर पुलिस द्वारा आनन्दा गुजरात जाकर 07 लाख रूपये कीमत की 57 बैटरियां जप्त की गई । 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीलसुडिया आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम के उनि. रमेश चौहान. सउनि. राकेश चौहान. प्रआऱ. सन्तोष बामनिया, आर. राजेन्द्र का सराहानीय योगदान रहा है।




No comments:

Post a Comment