इन्दौर-दिनांक
28 सितम्बर 2016-इन्दौर
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त रहने वाले
बदमाशो पर नकेल कसने कसने के लिये कार्यवाही के निर्देश, उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना चंदननगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता
प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, अवैध
गांजे के साथ मिलें आरोपी शाहरूख उर्फ जोको पिता अब्दुल कादिर शेख (21) निवासी
ग्रीन पार्क कालोनी गरीब नवाज किराने के पास इंदौर को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से दो
किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को धारा 8/20
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार
किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि
विशाल कुमार यादव, उनि. अशरफ अली अंसारी, आर
पंकज सावरिया, आर. विजेन्द्र बघेल तथा आर संजीव की
भूमिका सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment