Wednesday, September 28, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 03.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वृन्दावन कॉलोनी चौराहा बाणगंगा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले कुम्हारखाडी इंदौर निवासी आशीष पिता रमेश कौशल, पिन्टू उर्फ राहुल पिता प्रभुदयाल कश्यप तथा 35 बाणगंगा मैन रोड निवासी गोविन्द पिता गोपाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-पुलिसथाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पुलिस थाना एमजी रोड क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 48 बडवानी चौकी निवासी फैजान पिता हनीफ अब्बासी तथा 181/3 जूना रिसाला निवासी गुटकेश्वर मंदिर के सामने इंदौर निवासी फारूख पिता बब्बू शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक पिस्टल व एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 19.30 बजे, सुगनी देवी कॉलेज गेट के सामने तीन पुलिया इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 122 ए स्लाइस 5 सेक्टर ए स्कीम नंबर 78 लसूडिया निवासी नागेश पिता देवीदास वाघ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 06 गैर जमानती वारन्टी,  41 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 01 फारारी, 06 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 19.45बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ट्रान्सपोर्ट नगर तौलकांटे के पास, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1234 राज नगर सेकटर ए चंदननगर निवासी संजय पुरी पिता बंशी पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 16.55 बजे, सी ब्लाक के सामने भीम नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले पंकज पिता कैलाश भल, धमेन्द्र पिता लक्ष्मण प्रजापत, रितिक उर्फ बीर पिता पोप मशीह तथा सुनीता पति संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 19.10 बजे, बर्डी ओटला दतोदा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप उर्फ मानसिंह पिता नंदिशोर बिडवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 340 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर पीपल के पेड के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले 75 गणेश बिहार कॉलोनी राऊ निवासी देव कुमार पिता प्रेमकुमार सगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment