Wednesday, September 28, 2016

वाहनों की नीलामी का झांसा देकर ठगी करने वाला, वाहन चोर बर्खास्तसुदा होमगार्ड सैनिक पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से ठगी के करीब 61,000/-रूपये नगद तथा एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद


 इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2016-फरियादी अभिषेक पिता दिनेश राठौर (24) निवासी 130 विजय श्री नगर इंदौर के द्वारा दिनांक 27.09.2016 को पुलिस थाना चंदन नगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की दिनांक 17.09.16 को मै व मेरे दोस्त फुटीकोठी चौराहे पर चाय की दुकान पर चाय पीते हुए आपस में मोटरसाईकिल खरिदने की चर्चा कर रहे थे। उसी समय पूर्व परिचित होमगार्ड सैनिक दीपक शाह पिता विनोद शाह निवासी सूर्यदेव नगर इंदौर का आया जिसके द्वारा थाना अन्नपूर्णा पर नौकरी कर सिविल में क्राईम का काम देखना बताया एवं चंदन नगर थाने पर मोटरसाईकिलों के नीलामी होने एवं कम कीमत में मोटरसाईकिले दिलाने की बात कही तथा दिनांक 19.09.16 को आरोपी दीपक शाह द्वारा फरियादी अभिषेक व उसके दोस्त नितेश व जीत पटेल को थाना चंदन नगर में बुलाया एवं थाना परिसर में लेकर आया और वहा खडी जप्ती की मोटरसाईकिले पसंद कराई। दीपक शाह द्वारा फरियादी व उसके दोस्तोंको थाने के बाहर ले गया एवं तीन मोटरसाईकिल दिलाने के नाम पर फरियादी व उसकेदोस्तों से कुल 61,000/- रूपये नगद प्राप्त कर लिये। फरियादी व उसके दोस्तो द्वारा रूपये देने एवं वाहन खरिदने के संबंध में दीपक शाह से बात की तो दीपक के द्वारा एक चेक ब्लेंक हस्ताक्षर कर दिया एवं बताया कि उक्त रूपये मेरे चेक से तुम्हारा काम नही होने पर वापस प्राप्त कर लेना। इस पर फरियाक्षी पक्ष संतुष्ट होकर अपने घर चला गया दो दिन बाद फरियादी पक्ष के द्वारा थाना चंदन नगर आकर नीलामी के संबंध में चर्चा की तो कोई नीलामी नही होना ज्ञात हुआ। फरियादी व उसके दोस्त वापस दीपक शाह के पास गए तो वह नही मिला व  इधर उधर छिपने लगा। इस प्रकार दीपक शाह ने फरियादियों के साथ धोखाधडी कर छल पूर्वक तीनों से कुल 61,000/-रूपये ठग लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी दीपक शाह की तलाश की गई जो आज दिनांक 28.09.2016 को वह फुटीकोठी चौराहा पर मिला जिसकी निशादेही पर एक मोटरसाईकिल टीवीएस स्टार सिटी व 61,000/- रूपये उसके स्कीम 114 में स्थित मकान सेजप्त किये गये। आरोपी दीपक से मोटरसाईकिल के संबंध में पुछताछ करते दिनांक 30.08.2016 को कलेक्ट्रर आफीस की पार्किग इंदौर से उक्त मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया एवं मोटरसाईकिल की तस्दीक करते थाना रावजी बाजार इंदौर पर चोरी की एफआईआर होना पाया।
उक्त प्रकरण में ठगी के शिकार हुए फरियादी व उसके दोस्त के हित को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के पूर्व ही आरोपी दीपक शाह को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से नगदी 61,000/- रूपये एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है। आरोपी दीपक शाह का पूर्व रिकार्ड पता करते, होमगार्ड में सैनिक होना ज्ञात हुआ जो, वर्तमान में एक विवाहिता स्त्री को भगाकर ले जाने के कारण होमगार्ड विभाग से सेवा से पृथक किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. बी.एस. सिकरवार तथा आर पंकज सावरिया की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment