Tuesday, September 27, 2016

युवती द्वारा दोस्ती करने का मना करने पर, चाकू मारकर हमला करने वाला हत्यारा फेसबुक फ्रेन्ड पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2016-पुलिस थाना पलासिया को आज दिनांक 27.09.16 के करीब 10.30  बजे कंट्रोल रूम एवं 100 डायल के जरीये सूचना मिली कि गीता नगर मे कृष्णा अपार्टमेंट के पास चाकूबाजी की घटना घटित हुयी है। उक्त सूचना पर मोबाईल पार्टी  मे कार्यरत पुलिस थाना पलासिया के सउनि. सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं बीट प्रभारी उनि. एस.एन.पाण्डेय मौके पर पहुंचे जहा ज्ञात हुआ कि कृष्णा अपार्टमेन्ट मे रहने वाली लडकी प्रिया रावत को उसके फ्लेट मे अमित यादव नाम के लडके ने चाकू मारकर घायल कर दिया है तथा प्रिया को सुयश अस्पताल ले गये है।  चाकू मारने के पश्चात दूसरी मंजिल से कूदकर भागने वाला आरोपी अथर्व उर्फ अमित यादव भी वही कृष्णा अपार्टमेन्ट के नीचे मिला जो पैर मे चोट लगने के कारण भाग नही पाया था, जिसे तत्काल ही पुलिस द्वारा पकड़कर, अस्पताल ले गये।

उक्त जानकारी के आधार पर उनि पाण्डेय सुयश अस्पताल पहुचें जहा प्रिया की माँ किरण पति श्याम रावत (46) निवासी कृष्णा अपार्टमेंट गीता नगर इंदौर ने बताया की उसकी लडकी प्रिया उम्र 17 साल की है,जो कक्षा 12 मे अध्यन करती है। फेसबुक के माध्यम से उसकी मित्रता एक अथर्व नाम के लडके से हुयी थी, जो विगत एक माह से प्रिया से बात करने का प्रयास कर रहा था, एक माह पहले हमारे घर भी आया था लेकिन प्रिया से उसकी मुलाकात नही हो पायी थी। प्रिया उससे बात नही करना चाहती थी क्योकि उसने झूठ बोलकर फेसबुक पर चेटिंग की थी । अथर्व ने दो तीन दिन पहले प्रिया की माँ को प्रिया से मिलने हेतु मैसेज किया था तथा कल भी मैसेज किया था कि वह दिनांक 27.09.16 को प्रिया से मिलने घर आयेगा।  आज करीब 10.15 बजे अथर्व, प्रिया के घर पहुचा तथा उसकी माँ से प्रिया से मिलने हेतु कहा। प्रिया ड्रेसिंग रूम मे तैयार हो रही थी वह भी सामने आ गयी।  अथर्व ने प्रिया से कहा मुझसे बात क्यो नही कर रही तो प्रिया ने कहा कि तुने मुझसे झूठ बोलकर फेसबुक पर चेट किया था मुझे तुझसे कोई बात नही करनी, इतना सुनते ही अथर्व ने मेरे सामने ही अपने पास रखे चाकू से प्रिया को जान से मारने की नीयत से शुरू कर दिया मैं बचाने गयी तो मुझे भी बाये हाथ एवं कंधे पर चाकू मारे एवं धक्का देकर भागा एवं दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थानापलासिया द्वारा अपराध धारा 307, 324 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। ईलाज के दौरान ही दो घंटे बाद ही प्रिया कि मृत्यु हो गयी जिससे प्रकरण मे धारा 302 भादवि बढ़ाकर, विवेचना की जा रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment