इन्दौर
27 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 104
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
27 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को
06 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 104
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एमजी रोड द्वाराकल दिनांक 26
सितम्बर 2016 को 12.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, नगर निगम चौराहा यादव पान की दुकान के
सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चौइथराम सब्जी
मण्डी परिसर सरकारी क्वाटर इंदौर निवासी सोनू भैरवे पिता दिलीप भैरवे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
27 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 26
सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04
गैर जमानती वारन्टी, 42 गिरफ्तारी तथा 107
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
27 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितम्बर 2016 को
04 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 107
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26
सितम्बर 2016 को 01.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, परसराम का खेत दतोदा मेमदी रोडग्राम
दतोदा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, दिनेश उर्फ दिनू
पिता हीरालाल नाई, रीतेश पिता सीतराम, राजेश पिता
गब्बू पटेल, मदन पिता बद्रीलाल चमार, शेखर पिता
विष्णु भारती, पुरूषोत्तम पिता सीताराम, हेमराज
पिता लक्ष्मीनारायण राजपूत, पवन पिता परमानंद कुमावत, आनंद
पिता राधेश्याम राठौर, परसराम पिता मांगीलाल राजपूत तथा सुखदेव पिता
सीताराम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 23 हजार 150
रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
26 सितम्बर 2016 को 19.45 बजे, जिन्सी
हाट मैदान इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले सदरबाजार भिस्ती मोहल्ला
इंदौर निवासी गोलू उर्फ संजू राठौर पिता विक्की राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 230 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 26 सितम्बर 2016 को 00.25 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, एनटीसी कलाली के साइड में मालवा मील,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 43 सुभाष नगर इंदौर निवासी सुमित पिता
कमल सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment