इन्दौर-दिनांक
27 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों के धरपकड़ करने के निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी.कल्याण
चक्रवर्ती व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन
में कार्यवाहीं करते हुए, पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा आज दिनांक
27.09.16 को हत्या के प्रकरण मे फरार व पांच हजार के ईनामी आरोपी को पकड़ने
में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर के अपराध क्रं. 499/16
धारा 302 भादवि के प्रकरण के कुखयात आरोपी राकेश चौधरी पिता त्रिलोकीनाथ
चौधरी (45) निवासी ग्राम आराउमरी पोस्ट मुण्डरवा थाना
मुंडरवा जिला बस्ती (उ.प्र.) हाल मुकाम 245 गली नं 4 ग्रीन पार्क
कालोनी इंदौर, जो कि घटना दिनांक 14.08.16 को
उसकी पत्नी रेनू चौधरी का सिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर घटना दिनांक से ही फरार
हो गया था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जारही थी। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी
गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, इस
दौरान आज दिनांक 27.09.16 को
सूचना प्राप्त हुई की हत्या का फरार आरोपी राकेश ग्रीन पार्क में अपने बच्चो की
जानकारी लेने आया है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा
त्वरित कार्यवाही करते हुए, मौके
पर पहूच कर उक्त फरार आरोपी को धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया
है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह
तोमर, उनि विशाल कुमार यादव, उनि अशरफ अली अंसारी, आर 1063
रतन
सिंह भदौरिया तथा आर 2252 अरविंद तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment