Sunday, September 11, 2016

शातिर अपराधी किरायेदार एवं अन्य किरायेदारों की जानकारी, पुलिस को न देने पर मकान मालिक गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए किरायेदारों एवं नौकरों आदि की जानकारी एकत्रित करते हुए इनका भौतिक सत्यापन किया जाये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा एक शातिर अपराधी को अपने घर में किराये से रख कर, उसकी सूचना थाने पर नहीं देने वाले एक मकान मालिक को पकड़ा गया है। 
पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम को थाना प्रभारी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में अपने थाना क्षेत्र में उक्त कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा निगरानी बदमाश रवि पिता भोलाराम खोडे (26) तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि वह सौरभ पिता बसंत राठौर (26) निवासी 76, ऋषि नगर इंदौर के मकान में रह रहा है तथा उक्त बदमाश के मकान में रहने सम्बन्धी जानकारी मकान मालिक सौरभ द्वारा पुलिस कोउपलब्ध नहीं कराई है तथा इसके अतिरिक्त अन्य 05 किरायेदारों की भी जानकारी पुलिस को नही दी गयी। 
अतः आरोपी मकान मालिक का कृत्य धारा 188 भादवि का उल्लघंन पाया जाने से अपराध क्र. 295/16 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी सौरभ पिता बसंत राठौर (26) निवासी 76, ऋषि नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment