Sunday, September 11, 2016

इण्डस्ट्रीयल एरिया मे चोरी करने वाली गैंग पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में 09 लाख 50 हजार रूपये कीमत का 370 बोरी प्लास्टिक दाना बरामद



इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2016- पुलिस थाना बाणगंगा के इण्डस्ट्रीयल एरिया मे पिछले कई दिनो से लगातार फेक्ट्रीयों से प्लास्टिक दाना चोरी की घटनायें हो रही थी। इस संबंध मे फेक्ट्री संचालक एवं एसोसियन के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन भी दिया गया था। जिससे पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य तथा पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मती मोनिका शुक्ला, अति पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व जोन-1 श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चिन्हित प्लास्टिक दाना फेक्ट्रियों के चौकीदार, गार्डो को समझाईश दी जाकर लगातार उन पर नजर रखी जा रही थी। दिनांक 28-29/8/2016 की रात्रि मे डी सेक्टर मे हुई चोरी के सीसीटीव्ही फुटेज एवं वहाँ पर मिली कुशवाह नगर की थैली के आधार पर भी आरोपियो की तलाश हेतु सतत्‌ प्रयास किये जा रहे थे। मुखबिर द्वारा उक्त चोरी मेआयशर गाडी क्रं. एमपी-12/बी/2277 संदिग्ध होना बताया गया तथा कल रात को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आयशर गाडी ईश्वर अलाय फेक्ट्री मे चोरी के दाने भरकर कही पर भेजे जाने के लिए खडी है तथा कुछ व्यक्ती भी इनके साथ है। टीम द्वारा दबिश दी गयी तथा मौके पर से 10 आरोपियों को पकडा गया। जिनसे नाम व पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. कुबैर पिता चैनसिह राजपुत निवासी ग्राम रतवाजागी थाना समसाबाद जिला विदिशा, 2. कृष्णपाल पित जालम सिह निवासी ग्राम रामपूरा थाना थाना समसाबाद जिला विदिशा, 3. सोनू पिता गरिधारी सिह निवासी गली न. 6 नन्द बाग कालोनी इन्दौर, 4. गजेन्द्र पिता अशोक हरिजन निवासी ग्राम राढनपुरा थाना रामपूरा जिला जालौन युपी, 5. रवि पिता सरनाम साहू निवासी ग्राम पहरी थाना कछनार जिला अशोक नगर, 6. संजय पिता रामनारायण शर्मा निवासी 214 शिवकण्ड नग़र इन्दौर 7. राजेश पिता जगन्नाथ गारी निवासी 66 गंगा बाग कालोनी इन्दौर 8. हारुप उर्फ बबलू पिता महाराज सिह यादव साल निवासी 259/1 प्रजापत नगर इन्दौर 9. ब्रजेश पिता पूनाराम कुशवाह निवासी कुशवाह नगर इन्दौर 10. प्रवीण पिता दुर्जन सिह राजपूत निवासी पुष्प नगर इन्दौर बताया।आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने ड्‌यू ड्राप फैक्ट्री से प्लास्टिक दाने चोरी करना बताया गाड़ी मे 370 बोरी प्लास्टिक दाना कीमती 9,50,000 रुपये का भरा पाया गया जो विधिवत मौके पर जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल व उक्त आयसर को जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। 
उक्त चोरी की वारदात का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि विनोद शर्मा, उनि केशव सिह, उनि राजललन मिश्रा, सउनि के के मिश्रा, सउनि शेर सिह,सउनि केशर सिह, प्र.आर. शिवरतन, आऱ. राजीव, आर. घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment