इंदौर पुलिस दिनांक 11 सितम्बर 2016 :- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्धारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए आम जनता की सुविधाओं के लिए तेज ध्वनी से डीजे बजाने वालो पर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 11/09/16 को पुलिस थाना हीरानगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बापट चौराहा पर एक गाडी एम.पी.09 एल.पी. 6411 पर डीजे लादकर तेज ध्वनी में बजाया जा रहा है यह डीजे किसी के जन्म दिन के कारण हुडदंग करते हुए कुछ उत्साही युवा द्धारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में काफी तेज ध्वनी में बजाया जा रहा है जिससे काफी ध्वनी प्रदुषण हो रहा है । थाना प्रभारी शशिकान्त चौरसिया ने आवश्यक बल भेजकर तत्काल वाहन को मय डीजे उपकरणों के आरोपी अशोक पिता भैय्यालाल नारिया उम्र 39 साल नि. उन्नाव गेट पुलिस चौकी के पास झाँसी हाल मुकाम अम्बेनगर प्राईमसिटी के सामने इन्दौर को गिरफ्तार कर ध्वनी विस्तारक 15 कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर डीजे जप्त कर लिया । आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस द्धारा ध्वनी विस्तारक यंत्र एवं डीजे बजाने वालों पर ओर सख्त कार्यवाही की जावेगी । ताकी आम जनता को अपने दैनिक जीवन में अनावश्यक विघ्न उत्पन्न ना हो ।
No comments:
Post a Comment