Tuesday, August 9, 2016

तीन शातिर बदमाश, चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, शहर के सभी थाना क्षेत्रों संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों तथा बाहर से आने वाले आगंतुकों पर विशेष नजर रख सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमति मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा तीन शातिर नकबजनों को चोरी की योजना बनाते पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में भ्रमण कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि, स्कीम न. 136 गार्डन के पीछे तीन बदमाशों के छिपे है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना पर, पुलिस थानाहीरा नगर की टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर तीन बदमाशों- 1. राजू उर्फ राजेश पिता घासीराम बेलदार (27) निवासी ग्राम कमताडा थाना सिराली जिला हरदा, 2. सोनू उर्फ अजय पिता सीताराम यादव (21) निवासी 80 आदर्श मौलिकनगर इन्दौर तथा 3. बाबू बिस्लरी उर्फ विशाल पिता सुभाष बाथरी (21) निवासी 1528/22 नंदानगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से तीन लोहे की टामी, एक धारदार चाकू, एक पैंचकस, एक पाना जप्त कर, आरोपियों को धारा 401 भादवि में गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी स्कीम न. 136 के मकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे। आरोपी राजू उर्फ राजेश हरदा का कुखयात नकबजन है जिस पर एक दर्जन चोरी के अपराध, सोनू उर्फ अजय थाना हीरानगर क्षेत्र का निगरानी बदमाश होकर उस पर 8 अपराध तथा बाबू बिस्लरी उर्फ विशाल पर भी इन्दौर शहर में विभिन्न थानों पर एक दर्जन के लगभग अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है॥

उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में, उनि.वरसिंह खडिया, सउनि. अमरजीत  सिंह, प्रआर. लक्ष्मण, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. देवेन्द्र जादौन तथा आर. प्रवीण सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment