इन्दौर
09 अगस्त 2016-इंदौर
शहर में मोबाईल चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी मे लिप्त रहने वाले
अपराधियो के विरुद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश, उप
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा चार शातिर
मोबाईल चोरों को चोरी के मोबाईल व लेपटाप सहित पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा मुखबिर की सचूना के
आधार पर, चार शातिर मोबाईल चोरों को पकड़ा गया, जिन्होने
पूछताछ पर अपने नाम- 1. मुकेश पिता गैंदालाल चौहान (30) निवासी
देवगुराडिया थाना खुडैल, 2. गोपाल पिता नैनसिंह मुवेल (19) निवासी
कमल नगर मुसाखेडी इंदौर, 3. संजय उर्फ भूरा पिता नरसिंह गोयल (19) निवासी
इदरिस नगर इंदौर तथा 4. जितेन्द्र पिता हेमराज मालवीय (19) निवासी
शिवबाग कालोनी मालवीय नगर थाना खजराना इंदौर, बताये।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 मोबाईल व एक लेपटाप जप्त करके
आरोपियों गिरफ्तार किया गया
है। आरोपीगण शातिर मोबाईल चोर होकर, सब्जी
की दुकानो, रेल्वे स्टेशन और बस स्टेंड आदि
भीड़-भाड़ वाले इलाको से मौका देख करके मोबाइल चुराते थे। आरोपियो को गिरफ्तार कर, मान.
न्यायालय से दिनांक 10.08.16 तक का पी.आर. प्राप्त किया गया है, जिनसे
पूछताछ की जा रही है कि उन्होने यह मोबाइल कहां-कहां से चुराये है।
उक्त शातिर मोबाईल चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व
में, उनि एस.एस. चौहान, प्रआर
प्रवेश, आर विश्वास तथा आर. राजकुमार की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment