Tuesday, August 9, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर 09 अगस्त 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी के धोखाधड़ी के प्रकरण अप. कं्र 57/16 में फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा दो-दो हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.02.16 को फरियादी हरीश शर्मा पिता गंगालहरी शर्मा की रिपोर्ट पर, पुलिस द्वारा अप. कं्र 57/16 धारा 420,467,468,471,120-बी भादवि का अपराध आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपियों नरेन्द्र जैन, मनोज, जयंत मालवीय तथा नारायण लोधी को पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के शेष आरोपी 1.राजेद्गा तंवर, 2.राजू जादम उर्फ मटकी तथा 3.राहुल वाधवानी, घटना दिनांक से फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये है, किंतु अभी तक इनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

अतःप्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दो-दो हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे प्रत्येक आरोपी पर पृथक-पृथक 2,000/- रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।




No comments:

Post a Comment