Sunday, July 31, 2016

''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' पर कार्यशाला का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-आज दिनांक 31 जुलाई 2016 को ''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में अति. जिला अभियोजन अधिकारी इन्दौर श्री अकरम शेख, उप पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री सुनील तालान, चाइल्ड लाईन के श्री ब्रजेश धाकड एवं जिले के सभी बाल कल्याण अधिकारी, बाल किशोर विशेष पुलिस इकाई के अधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत उपुअ लाईन के द्वारा की गई। अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री अकरम शेख द्वारा मानव दुर्व्यापार के कानूनी उपबंधो को समझाया गया एवं मानव दुर्व्यापार के अपराध के रोकथाम के उपायों एवं उनकी कानूनी संरचना को स्पष्ट किया गया। चाईल्ड लाईन के श्री ब्रजेश धाकड द्वारा चाईल्ड लाईन की कार्यशैली एवं उपयोगिता तथा पुलिस के सहयोग आदि के बारें में बताया गया।





No comments:

Post a Comment