Sunday, July 31, 2016

मानव दुर्व्यापार दिवस'' के उपलक्ष्य में नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा जन जागरण अभियान का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-आज दिनांक 31 जुलाई 2016 को ''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' के अवसर पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में मानव दुर्व्यापार एव बच्चों की सुरक्षा हेतु आम जनता में जागृति हेतु एक जन जागरण अभियान का शुभारंभ, नगर सुरक्षा समिति इन्दौर के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा के नेतृत्व में 11.00 बजेरीगल तिराहे से किया गया।
इस दौरान श्री रमेश शर्मा के साथ नगर सुरक्षा समिति इंदौर के अमरजीत सिंह सूदन, तरणजीत सिंह छाबड़ा, जुगल किशोर गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा सदस्यगणों ने जागरण अभियान के तहत मानव व बच्चों की तस्करी की रोकथाम हेतु, पम्पलेट्‌स आदि के माध्यम से आम जनता को जागरूक करते हुए यह समझाईश दी गयी कि कोई बच्चा लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में दिखे या किसी संदिग्ध लोगों के साथ दिखता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या आसपास स्थित किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी से संपर्क कर इस संबंध में बतायें। इस संबंध में जानकारी देने हेतु आप इन्दौर पुलिस कंट्रोल रूम के फोन न. 0731-2522500-01, डायल-100, इन्दौर पुलिस के क्राईम वॉच के नम्बरों  0731-2510317, 7049124444-5 आदि पर सूचना दे सकते है या नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से भी संपर्क कर सकते है।




 





No comments:

Post a Comment