Thursday, November 26, 2015

चाकू से प्राणधातक हमला करने वाले, चारों आरोपी पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.11.15 को को फरियादिया वंदना करोसिया निवासी हरिजन कालोनी इन्दौर अपने भाई बबलू को घायल अवस्था में लेकर थाने आई और रिपोर्ट की कि, उसके भाई बबलू पर अंकुर, शानू, विशाल व छोटू के द्वारा चाकूओं से प्राणघातक हमला किया गया। पुलिस द्वारा घायल बबलू को तुरंत अस्पताल इलाज हेतु रवाना किया गया तथा घटना पर पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा अप. क्र.621/15 धारा 341,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्‌तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इदौंर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में टीम का गठन कर, आरोपियों की तलाश में लगाया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मजरूह बबलू को आरोपी अंकुर, शानू,विशाल व छोटू के द्वारा रोककर उससे सिगरेट के पैसे मांगे थे, बबलू के मना करने पर छोटू बोला आजकल बहुत बड़ा आदमी बन रहा है, और बबलू को पेट में चाकू मार दिया, फिर चारों ने मिलकर जान से मारने की नियत से मजरूह पर चाकू से कई वार कर वहां से फरार हो गये थे। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियान अंकुर, शानू उर्फ हर्ष, विशाल व छोटू को आज दिनांक 26.11.15 को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment