इन्दौर-दिनांक
26 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में हो रही नकबजनी की घटनाओं को रोकने
एवं नकबजनों को पकडने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश
के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र
पाटीदार एवं श्री विनयप्रकाश पॉल द्वारा टीमें गठित कर, सभी
टीम प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच
की टीम को मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि फरार शातिर नकबजन मेहबूब पिता
सलीम शाह निवासी खानाबदोश, जो सदर बाजार से कई मामलों में फरार है एवं जिसके
विरूद्व न्यायालयों से कई स्थायी वारंट लंबित है, शहर में घूम रहा
है। इस पर टीम द्वारा नकबजन मेहबूब को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर संयोगितागंज
पुलिस की मदद से पकडा गया। जब पुलिस द्वारा नकबजन से कडी पूछताछ की गई तो नकबजन
मेहबूब ने थाना संयोगितागंज एवं सदरबाजार थाना क्षेत्र में आधा दर्जन नकबजनिया
करना कबूल किया तथा इसकी निशानदेही पर लाखों रूपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात
जप्त किए गए। चोरी किया गया हार थाना कनाडिया के कुखयात बदमाश अर्जुन हाडा पिता अशोक
सिंह हाडा निवासी रामाबाई थाना कनाडिया से जप्त किया गया जिसके विरूद्व विभिन्न
न्यायालयों में करीब डेढ दर्जन मामले लंबित है।
आरोपी मेहबूब के
विरूद्व पूर्व के भी करीब एक दर्जन नकबजनी के मामले विचारधीन है। जो थाना सदर
बाजार के अप.क्र. 131/14, 313/12, 310/13, 297/13, 482/12, 1/14
एवं 247/13 धारा 457, 380 के अपराधों में स्थायी व गिरफ्तारी
वारंट न्यायालयों से जारी किये गये थे। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत् थी, जिसमें
आज सफलता मिलीं। क्राईम ब्रांच द्वारा
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु मय जप्त माल के थाना
संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया। पलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक
कार्यवाही कर, अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की
जा रही है।
उक्त आरोपियों
को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना
संयोगितागंज की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment