इन्दौर-दिनांक
04 नवम्बर 2015-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 04.11.15 को
पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में इन्दौर जिले के 42
परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों की बैठक ली गई। जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा
प्रत्येक परिवीक्षधीन उप निरीक्षक से पृथक-पृथक
उनके कार्य की समीक्षा की गई एवं सुव्यवस्थित शासकीय कार्य करने में आने वाली
अड़चनों/समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई।
प्रत्येक
परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक को उनके विभाग के प्रति दायित्व, उनकी
बेसिक ड्यूटीज, स्वप्रेरणा से कार्य करने के विषय में, व्यवसायिक
जिम्मेदारियों के निर्वहन, पारिवारिक दायित्व, फिजिकल
फिटनेस आदि के विषय में विस्तार से समझाईश दी गई। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा
अधिकारियों को बताया गया कि, आप लोगो को अच्छी भावनाओं के साथ, मन
को मजबूत कर, कार्य करने की आदत डालना चाहियें, जो
आपके भविष्य में सुखद अनुभव का अहसास कराएगी। प्रत्येक परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक
को उचित उदाहरणों के साथ समझाईश देकर यह बताया गया कि, आप
लोगों को विपरित परिस्थितियों में भी किस प्रकार से कार्य करना चाहिये।
No comments:
Post a Comment